trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02844340
Home >>Kaam ki khabar

लखनऊ को 2 नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, मालदा और दरभंगा तक सुपरफास्ट सफर, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Amrit Bharat Trains Inauguration: पीएम नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को वंदे भारत ट्रेनों की तर्ज पर 3 अमृत भारत सुपरफास्ट ट्रेनों के वर्चुअली हरी झंडी दिखाई. इनमें से दो ट्रेनों सीधे-सीधे यूपी के कई शहरों को लाभ पहुंचाने वाली हैं. आइये जानते हैं इन तीनों नई अमृत भारत ट्रेनों के स्टॉपेज और रूट की पूरी जानकारी.   

Advertisement
लखनऊ को 2 नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, मालदा और दरभंगा तक सुपरफास्ट सफर, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
Zee Media Bureau|Updated: Jul 19, 2025, 01:25 PM IST
Share

Lucknow News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को वर्चुअल माध्यम से तीन नई अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन किया. ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को जोड़ते हुए मध्यम और निम्न आय वर्ग के यात्रियों को किफायती, सुविधाजनक और तेज़ सफर की सौगात देंगी.

इनमें से एक ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से लखनऊ के गोमती नगर तक चलेगी, जो वाराणसी कैंट और पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी.दूसरी ट्रेन राजेन्द्र नगर (पटना) से नई दिल्ली के बीच चलाई जाएगी, जबकि तीसरी ट्रेन दरभंगा से गोमती नगर तक जाएगी, जो गोरखपुर, अयोध्या धाम और बस्ती जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अमृत भारत ट्रेनों को यूपी के लिए एक और अहम कदम माना जा रहा है. ये नॉन-एसी ट्रेनें स्लीपर और जनरल कोच से लैस होंगी, जिनमें आरामदायक सीटें, कुशनयुक्त लगेज रैक और मेट्रो जैसी सुविधाएं मिलेंगी. खास बात यह है कि ये ट्रेनें पुश-पुल तकनीक से लैस होंगी, यानी दोनों सिरों पर इंजन लगे होंगे, जिससे रफ्तार और स्थिरता दोनों बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें: वंदे भारत की 160 रफ्तार और तेजस में फ्लाइट जैसी सुविधाएं, जानिये स्पीड के मामले में भारत में कौन-कौन सी ट्रेनें

रेलवे ने दिव्यांग यात्रियों की जरूरतों का भी खास ध्यान रखा है. वाराणसी कैंट स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. प्लेटफॉर्म नंबर 6-7 से स्थानीय जनप्रतिनिधि ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना करेंगे.

हालांकि ट्रेन का आधिकारिक टाइम टेबल अब तक जारी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि ये ट्रेनें यूपी-बिहार और दिल्ली के लाखों यात्रियों के सफर में लाभदायक साबित होंगी. 

ये भी पढ़ें: 24 घंटे धड़कता है यूपी का ये स्टेशन! हर दिशा के लिए हैं ट्रेन, खासियतें कर देंगी हैरान

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}