trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02428568
Home >>Kaam ki khabar

Ration Card: इस ऐप से घर बैठे हो जाएंगे राशनकार्ड से जुड़े काम, नहीं काटने होंगे दफ्तरों के चक्कर

Ration Card: राशन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है. इससे जुड़े कामों को करने के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब आपके पास एक ऐसा विकल्प है, जो आपका काम आसान कर सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisement
Ration Card
Ration Card
Shailjakant Mishra|Updated: Sep 13, 2024, 04:17 PM IST
Share

Ration Card: अंत्योदय योजना से मुफ्त राशन का फायदा बड़ा वर्ग ले रहा है. इसके लिए पात्रों को राशन कार्ड बनवाना होता है. अब इसे बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे. घर बैठे आपका काम हो जाएगा. यही नहीं आप राशन कार्ड से जुड़े अन्य कई जरूरी काम भी आसानी से हो जाएंगे. आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा. 

Mera Ration 2.0 एप
सरकार ने लोगों की आसानी के लिए एक एप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप राशनकार्ड संबंधी काम आसानी से घर बैठे निपटा सकेंगे. इसके लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Mera Ration 2.0 एप डाउनलोड करना होगा. इसमें आपको राशन कार्ड से जुड़ी सभी सर्विस मिल जाएंगी. इससे समय भी बचेगा और घर बैठे आपका काम हो जाएगा.

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एप
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर एप पर जाना होगा.
-  इसके बाद होम पेज पर Mera Ration 2.0 एप को सर्च करना होगा.
-   एप को सेलेक्ट कर इंस्टॉल करें. इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुलेगा.
-  अब आपको बेनिफियरी यूजर को सेलेक्ट कर आधार नंबर डालकर कैप्चा डालना होगा.
-  इसमें आपके सामने राशन कार्ड से जुड़ी सर्विसेज की लिस्ट खुल जाएगी.
-  जिस सुविधा का आपको इस्तेमाल करना है, उस पर क्लिक करें. और डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
-  प्रोसेस पूरी करते ही आपकी जानकारी सामने आ जाएगी. 

ये तरीका भी अपना सकते हैं
- इसके अलावा आप यूपी सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर जाना होगा. यहां होमपेज पर डाउनलोड फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपके सामने  तीन विकल्प मिलेंगे. यहां अपना अपना एप्लीकेशन फॉर्म सेलेक्ट करें. इसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ में फॉर्म खुल जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें.  जानकारी भरकर इसे रीजनल सीएससी सेंटर पर जमा कर दें. ध्यान रहे फॉर्म को ध्यान से भरें. गलत भरा हुआ फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा. 

यूपी में कुछ घंटों में बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट, 3 घंटे में किसी भी जिले से हो सकेगा जारी

ट्रैफिक पुलिस अगर गलती से काट दे चालान तो फौरन करें ये काम, बच जाएंगे पैसे

 

Read More
{}{}