Ration Card e-KYC News: क्या आपने अभी तक राशन कार्ड की ई-केवाईसी को पूरा नहीं किया है..? अगर जवाब हां तो इस जरूरी काम को फटाफट निपटा लीजिए वरना इससे मिलने वाला गेहूं, चीनी चावल सब बंद हो जाएगा. कई बार ईकेवाईसी कराने की तारीख आगे बढ़ाई जा चुकी है लेकिन अभी भी करीब 27 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्होंने यह काम नहीं किया है. ऐसे में इन लोगों के पास आखिरी मौका है वरना मिलने वाले राशन से वंचित रह जाएंगे.
30 जून है Ration Card e-KYC की लास्ट डेट
राशन कार्ड के लिए कार्ड में दर्ज सभी यूनिटों की ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 30 जून है. जिस सदस्य की ईकेवाईसी नहीं हुई होगी. उसके हिस्से का राशन कट जाएगा. ऐसे में बिना लापरवाही और आलस दिखाए यह काम फौरन कर डालिए वरना राशन मिलना तो बंद होगा ही कई और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से भी वंचित रहना पड़ सकता है. गौरतलब है कि कई बार ईकेवाईसी की लास्ट डेट को आगे बढ़ाया जा चुका है. लेकिन अभी तक यह पूरी नहीं पाई है.
कैसे करा सकते हैं Ration Card e-KYC
राशन कार्ड की e-KYC कराना कोई मुश्किल भरा काम नहीं है. आप इसे घर बैठे भी पूरा कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं आपको इसके लिए क्या करना होगा.
- आपको अपने स्मार्टफोन में 'मेरा KYC' और AadhaarFaceRD एप डाउनलोड करना होगा.
- इसके बाद 'मेरा KYC' को ओपन कर लें. अपना राज्य सेलेक्ट करने के बाद मोबाइल में लोकेशन ऑन कर लें.
- अब आपको आधार नंबर डालना होगा, जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
- अब आपके सामने Face eKYC का बटन नजर आएगा. इस पर क्लिक करें.
- आपके मोबाइल का कैमरा खुल जाएगा. अब गोल सर्किल में अपना चेहरा लाकर पलक झपकाएं.
- जैसे ही यह घेरा हरा हो जाएगा. समझिए काम हो गया है. यानी ईकेवाईसी पूरी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें - PM Kisan Yojana: आने वाली है पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त, लेकिन इन लोगों को नहीं मिलेंगे पैसे
यह भी पढ़ें - घर बैठे मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, 78 हजार का फायदा, उत्तर प्रदेश में कैसे उठाएं सरकारी योजना का लाभ