trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02716420
Home >>Kaam ki khabar

ड्राइविंग लाइसेंस के बाद आरसी में होगा बड़ा बदलाव! वाहन चालक जान लें ARTO का नया नियम

RC New Rule: ड्राइविंग लाइसेंस के बाद अब उत्तर प्रदेश में पंजीयन प्रमाण पत्र (आरसी) को लेकर भी बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है. अगर आपके पास भी वाहन है तो फौरन परिवहन विभाग के प्रस्तावित नए बदलाव के बारे में जान लें.  

Advertisement
RC New Rule
RC New Rule
Zee UP UK Web Desk|Updated: Apr 14, 2025, 11:14 AM IST
Share

Smart RC Card: वाहनों के डॉक्यूमेंट्स में फर्जीवाड़ा रोकने और पारदर्शी बनाने को लेकर परिवहन विभाग लगातार नए कदम उठा रहे है. ड्राइविंग लाइसेंस को स्मार्ट बनाने के बाद अब आरसी (पंजीयन प्रमाण पत्र) को भी स्मार्ट बनाने की तैयारी कर रहा है. यानी अब लोगों को कागज वाली आरसी लेकर नहीं घूमने होगी बल्कि डीएल की तरह ही चिप वाला कार्ड मिलेगा. इससे फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. साथ ही लोगों इसे रखना भी आसान होगा.

बदलाव की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी परिवहन विभाग की ओर से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए निर्धारित प्रारुप 23 का प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. इस प्रमाण पत्र में ऊपर की ओर एक क्यूआर कोड होता है, जिसमें वाहन से जुड़ी प्रमुख जानकारी को पता किया जा सकता है. लेकिन अब इसमें बदलाव की तैयारी है. प्रस्तावित नए प्रावधान के तहत चिप वाले स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे. वाहन चेकिंग में भी आसानी रहेगी.

रखने में होगी सहूलियत
स्मार्ट आरसी कार्ड में वाहन स्वामीकी सारी जानकारी सुरक्षित रूप से सेव रहेगी. इसमें दो भागों में वाहन और वाहन स्वामी की डिटेल होगी. पहले में फिजिकल डिटेल रहेगी जबकि दूसरी चिप में दर्ज होगी. चिप वाले स्मार्ट कार्ड का वाहन स्वामियों को भी फायदा होगा. कागज वाले पंजीयन प्रमाण पत्र के फटने का डर रहता था. साथ ही रखने में भी दिक्त होती थी लेकिन  चिप युक्त स्मार्ट कार्ड आरसी को वाहन स्वामी आसानी से एटीएम, क्रेडिट कार्ड, डीएल और अन्य कार्ड के साथ जेब में रख सकेंगे.

स्मार्ट आरसी कार्ड पर वाहन स्वामी की होंगी ये जानकारियां
- रजिस्ट्रेशन से जुड़ी डिटेल जैसे पंजीयन की तारीख और वैधता
- चेचिस और इंजन नंबर, ईंधन का प्रकार,
- वाहन स्वामी का नाम, वाहन स्वामी के पिता का नाम,
- वाहन स्वामी का पता, प्रदूषण मानक
- वाहन का मॉडल, रंग, बॉडी का प्रकार
-  सीटिंग व स्टैडिंग और फाइनेंसर का नाम आदि

Ration Card News: बस दो मिनट में घर बैठे राशन कार्ड की E-KYC, चूके तो गेहूं-चावल, चीनी मिलना बंद!

रामनवमी से महावीर जयंती तक..अप्रैल में भी छुट्टियों की भरमार, देखें यूपी हॉलिडे की पूरी लिस्ट

 

 

 

 

Read More
{}{}