trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02842575
Home >>Kaam ki khabar

PM Kisan: यूपी के किसानों के खाते में खटाखट आएंगे पैसे! पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त को लेकर गुडन्यूज

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: यूपी के किसानों का भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का इंतजार बेसब्री से बना हुआ है. 20वीं किस्त के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. 

Advertisement
PM Kisan Yojana 20th installment
PM Kisan Yojana 20th installment
Shailjakant Mishra|Updated: Jul 16, 2025, 03:09 PM IST
Share

PM Kisan Samman Nidhi: केंद्र सरकार की किसानों के लिए चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के करोड़ों किसानों को मिल रहा है. योजना की 19 किस्तें लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर हो चुकी हैं,जिसके बाद अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. 20वीं किस्त के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. 

कब जारी होगी पीएम किसान की 20वीं किस्त?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त दो या तीन दिन बाद जारी की जा सकती है. यानी 18 या 19 जुलाई को लाभार्थी किसानों के खाते में निधि के 2000 रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं. हालांकि किसानों को अभी आधिकारिक ऐलान का इंतजार करना होगा क्योंकि अभी इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.

लाभार्थियों को मिलती है 6 हजार की मदद
पीएम किसान निधि के लाभार्थियों को सालाना 6 हजार रुपये की मदद दी जाती है. यह पैसा किसानों के खाते में तीन किस्तों में भेजा जाता है. यानी 4 महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में 2 हजार रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए भेजे जाते हैं.  इससे पहले 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19वीं किस्त के 2000 रुपये जारी किए थे.

कैसे चेक कर सकते हैं स्टेटस
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी होने के बाद आप इसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. सबसे पहले आपको पीएम किसान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद ‘Beneficiary Status' सेक्शन पर जाएं. यहां आप जरूरी डिटेल्स दर्ज करने के बाद पता कर पाएंगे कि किस्त आपके खाते में आई है या नहीं.

लाइट फ्री, लोन और ब्याज का भी इंतजाम, इन लोगों के लिए योगी सरकार लाई धांसू स्कीम!

 

Read More
{}{}