Smart Card in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वाहन मालिकों को होली के पहले सौगात दी है. उन्हें कार-बाइक या अन्य वाहन खरीदते समय रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी आरसी समेत सभी दस्तावेज इलेक्ट्रानिक रिकॉर्ड के तौर पर मिलेंगे. यानी उन्हें एक चिप से लैस स्मार्ट कार्ड मिलेगा, जिसमें आरसी से जुड़ी सारी जानकारी होगी. इससे आरटीओ ऑफिस से मिलने वाली आरसी के कागज के भीगने, मोड़ने में कट जाने या समय के साथ फट जाने जैसी परेशानियों से राहत मिलेगी. पेन ड्राइव की तरह स्मार्ट आरसी कार्ड में सारे डेटा होगा.
परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह का कहना है कि स्मार्ट कार्ड आरसी में दो तरह का डेटा होगा. पहला जो कार्ड के ऊपर दिखेगा. जबकि इसमें लगी चिप में वाहन का दूसरा रिकॉर्ड होगा, जिसको एटीएम कार्ड की तरह मशीन से पढ़ा जा सकेगा.
वाहन मालिकों का पूरा रिकॉर्ड होने से पुलिस, आरटीओ अफसरों या अन्य जांच एजेंसियों को किसी भी वाहन से संबंधित पूरी जानकारी एक जगह मिल सकेगी. किसी वाहन पर कितने ट्रैफिक चालान हुए हैं, यानी उसने कितनी बार और कब कब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है, वो पता चलेगा. आरसी डुप्लीकेट तैयार करने या उसमें किसी तरह के फर्जीवाड़ा की आशंका नहीं होगी. वाहनों से जुड़े दस्तावेज रखने नहीं पड़ेंगे. वाहन चोरी होने तुरंत ही उसका डिटेल मिल पाएगा.
स्मार्ट कार्ड आरसी से लाभ
आरसी के भीगने, कट जाने-फट जाने की परेशानी नहीं होगी
माइक्रो चिप में स्मार्ट कार्ड आरसी डेटा स्टोर रहेगा
आरसी जैसे तमाम कागजों को पुलिंदा नहीं रखना पड़ेगा
पुलिस और आरटीओ ऑफिस को जांच करना आसान होगा
डिजिटलीकरण से भ्रष्टाचार-धोखाधड़ी पर रोक
स्मार्ट कार्ड में ऊपर क्या डिटेल
वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, तारीख और वैलेडिटी डेट
चेचिस और इंजन नंबर, वाहन मालिक का नाम पता
पेट्रोल-डीजल चालित, प्रदूषण मानक, वाहन का मॉडल-रंग
सिटिंग कैपेसिटी, स्टैंडिंग और स्लीपिंग कैपेसिटी
लोड कैपेसिटी, हॉर्स पावर, व्हील बेस और फाइनेंसर का रिकॉर्ड
मशीन रीडर का रिकॉर्ड
रजिस्ट्रेशन और वाहन मालिक की पूरी जानकारी
ट्रैफिक चालान, परमिट और फाइनेंसर से जुड़ा डेटा
ट्रेलर-सेमी ट्रेलर अटैच होने की स्थिति में पूरा रिकॉर्ड
आर्टीकुलेटेड वाहन और रिट्रोफिटमेंट से जुड़ी डिटेल