Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार ने आम जनता की सुविधा के लिए एक बड़ी डिजिटल पहल शुरू की है. अब परिवहन विभाग से जुड़ी ज़रूरी जानकारी और सेवाएं व्हाट्सएप पर सिर्फ एक "Hi" भेजकर मिल जाएंगी. इसके लिए 8005441222 नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भेजना होगा.
यह सेवा 24x7 यानी हर समय उपलब्ध है और इसका मकसद लोगों को आरटीओ दफ्तर के चक्कर से छुटकारा दिलाना है. मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के निर्देश पर शुरू की गई इस सेवा का उद्देश्य सरकारी कामकाज को पारदर्शी, तेज़ और लोगों के दरवाज़े तक पहुंचाना है.
चैटबॉट पर क्या-क्या मिलेगा?
सेवा की खास बातें
परिवहन आयुक्त ने कहा, "यह चैटबॉट तकनीक के ज़रिए लोगों को जोड़ने का एक बेहतरीन उदाहरण है. अब आम आदमी भी अपने फोन से सरकारी सेवाओं तक आसानी से पहुंच सकता है."
सेवा कैसे शुरू करें ?
बस अपने मोबाइल में 8005441222 नंबर सेव करें और व्हाट्सएप पर “Hi” लिखकर भेजें. चैटबॉट तुरंत एक्टिव हो जाएगा.
यह कदम यूपी सरकार के डिजिटल इंडिया विजन को मजबूत करता है और नागरिकों को स्मार्ट गवर्नेंस से जोड़ता है.
ये भी पढ़ें: राशन कार्ड धारक ध्यान दें ! जल्दी करा लें ये काम, नहीं तो 30 अप्रैल के बाद कट जाएगा राशन
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !