trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02459204
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

PM Kisan: यूपी में सवा दो करोड़ किसानों की चांदी, बैंक खाते में आए 5 हजार करोड़

Kisan Samman Nidhi: अगर उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो यहां योजना के प्रारम्भ से जुलाई 2024 तक सभी 17 किश्तों को सम्मिलित करते हुए अब तक कुल 74,492.71 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को किया गया है.

Advertisement
farmer
Subodh Anand Gargya|Updated: Oct 05, 2024, 03:21 PM IST
Share

PM Kisan Samman Nidhi: शनिवार को यूपी के किसानों के चेहरे खिल उठे. दरअसल आज पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त किसानों को प्राप्त हुई. इससे पहले यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया था कि नवरात्रि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करेंगे. आज महाराष्ट्र में किसानों का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिस दौरान पीएम ने यह राशि जारी की. आज किसान भाइयों के खाते में 20,000 करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि के रूप में ट्रांसफर हुए.

केंद्र द्वारा किसानों को 18वीं किस्त (अगस्त 2024 से नवम्बर 2024 की अवधि) का भुगतान वेगॉल (वाशिम) महाराष्ट्र में आयोजित कार्यकम के माध्यम से आज किया गया. जिसमें यूपी के 2,25,91,884 किसानों को कुल 4.985.49 करोड़ की धनराशि उनके खाते में स्थानान्तरित की गई. इसके साथ ही किसानों को की रुकी हुई किस्तों का भुगतान किसानों के डाटा सुधार के पश्चात किया गया. इस कार्यकम में प्रधानमंत्री द्वारा देश के लगभग 9.51 करोड़ किसानों को 20,552 करोड़ रुपए की सम्मान निधि उनके खातों में भेजी गई.

यूपी में 11 लाख किसान 

आपको बता दें कि पिछली किस्त का वितरण  प्रधानमंत्री द्वारा 18 जून को वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से किया गया था. जिसमें प्रदेश के 2,14,55,237 किसानों को 4,831.10 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया गया था. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में किसानों की संख्या करीब 11 लाख है. पहली किस्त से लेकर अब तक 74,492 करोड़ रुपए 71 लाख किसानों के खाते में पीएम किसान निधि के रूप में सरकार ने दिए हैं.

किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक चार माह में  2000 रुपए की दर से एक वर्ष में कुल 6000 रुपए किसानों के खातों में भेजे जाते हैं. दिसम्बर 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की शुरुआत की गई थी. अगर उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो यहां योजना के प्रारम्भ से जुलाई 2024 तक सभी 17 किस्तों को सम्मिलित करते हुए अब तक कुल 74,492.71 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को किया गया है. प्रदेश में योजना के प्रारम्भ से अब तक 2.76 करोड़ किसानों को कम से कम एक बार योजना का लाभ प्राप्त हो चुका है.

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2459220","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"PM Kisan: यूपी के सवा दो करोड़ किसानों को तोहफा, आज खाते में आएंगे 5 हजार करोड़","timestamp":"2024-10-05 11:15:39","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

PM Kishan Nidhi 18th Installment: नवरात्रि के दौरान पीएम मोदी आज 5 अक्टूबर को देश के किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की किसान सम्नान निधि की 18 वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे. इसमें यूपी के भी करीब 11 लाख किसानों के खाते में 5 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर होंगे. प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने यह जानकारी एक प्रेस वार्ता में दी है.

\n","playTime":"PT1M32S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/0410ZUP_Surya.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/up-agriculture-minister-surya-pratap-shahi-told-pm-modi-to-release-18th-installment-of-kisan-samman-nidhi-on-5th-october/2459220","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2024/10/04/3292593-kisan-samman-nidhi.jpg?itok=GbhK8a51","section_url":""}
{"sequence":"2","news_type":"videos","id":"2459220","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"PM Kisan: यूपी के सवा दो करोड़ किसानों को तोहफा, आज खाते में आएंगे 5 हजार करोड़","timestamp":"2024-10-05 11:15:39","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

PM Kishan Nidhi 18th Installment: नवरात्रि के दौरान पीएम मोदी आज 5 अक्टूबर को देश के किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की किसान सम्नान निधि की 18 वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे. इसमें यूपी के भी करीब 11 लाख किसानों के खाते में 5 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर होंगे. प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने यह जानकारी एक प्रेस वार्ता में दी है.

\n","playTime":"PT1M32S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/0410ZUP_Surya.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/up-agriculture-minister-surya-pratap-shahi-told-pm-modi-to-release-18th-installment-of-kisan-samman-nidhi-on-5th-october/2459220","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2024/10/04/3292593-kisan-samman-nidhi.jpg?itok=GbhK8a51","section_url":""}