trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02085209
Home >>Uttar Pradesh

IAS Transfer List: चुनावी चर्चा के बीच 13 आईएएस के ताबड़तोड़ तबादले, देखें पूरी लिस्ट

AGMUT cadre  IAS Transfer List: केंद्र सरकार ने 13 AGMUT cadre के आईएएस अफसरों का दिल्ली, चंडीगढ़ समेत विभिन्न जगहों से ट्रांसफर कर दिया है. चुनावी आगाज तेज होने के बीच ऐसा किया गया है.

Advertisement
IAS Transfer List
Zee News Desk|Updated: Jan 29, 2024, 10:56 PM IST
Share

AGMUT cadre  IAS Transfer List: केंद्र सरकार ने एजीएमयूटी कैडर के 13 आईएएस अफसरों का स्थानांतरण किया गया है. एजीएमयूटी कैडर में अरुणाचल प्रदेश गोवा, मिजोरम, चंडीगढ़, पुडुचेरी, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह जैसे क्षेत्र आते हैं.

आईएएस डॉ. दिलराज कौर को दिल्ली से अंडमान एवं निकोबार द्वीप भेजा गया है. दिल्ली से ही ललितांखुमा फ्रैंकलिन को लद्दाख भेजा गया है. अरुणाचल प्रदेश से आईएएस एआर तलवडे को पुडुचेरी भेजा गया है. आईएएस मिताली नामचून को अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली स्थानंतरित किया गया है. पुडुचेरी से ई वल्लावन को गोवा ट्रांसफर किया गया है. विक्रम सिंह मलिक को दिल्ली से लद्दाख भेजा गया है. चौधरी अभिजीत विजय को पुडुचेरी से चंडीगढ़ भेजा गया है. आईएएस सोनल स्वरूप को दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है.गोवासे अजित रॉय को मिजोरम स्थानांतरित किया गया है. आईएएस पूर्वा  गर्ग को चंडीगढ़ से अंडमान एंड निकोबार द्वीप भेजा गया है. डॉ. अमोल श्रीवास्तव को मिजोरम से दिल्ली लाया गया है.

Read More
{}{}