trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01549310
Home >>Uttar Pradesh

Swami Prasad Maurya: 'रामचरितमानस पर बयान देने वाले स्‍वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने वाले को 21 लाख देंगे', हनुमानगढ़ी महंत के विवादित बोल

Ramcharitmanas controversy: लखनऊ में ओबीसी मोर्चा की ओर से रामचरितमानस की कुछ प्रतियां जलाए जाने को लेकर अयोध्‍या के संतों में आक्रोष.  

Advertisement
Swami Prasad Maurya: 'रामचरितमानस पर बयान देने वाले स्‍वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने वाले को 21 लाख देंगे', हनुमानगढ़ी महंत के विवादित बोल
Zee Media Bureau|Updated: Jan 29, 2023, 08:00 PM IST
Share

Ramcharitmanas controversy: रामचरितमानस को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लखनऊ में रविवार को ओबीसी मोर्चा की ओर से रामचरितमानस की कुछ प्रतियां जलाई गईं. इसको लेकर अयोध्‍या के साधु संतों में खासी नाराजगी है. अयोध्‍या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने वाले को 21 लाख का इनाम देने की घोषणा की है. 

स्‍वामी प्रसाद मौर्य की वजह से जलाई गईं प्रतियां 
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि अभी तक अखिलेश यादव कहते थे कि स्वामी प्रसाद मौर्या किसी धर्म का अपमान नहीं करते, लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्या लगातार धार्मिक ग्रंथ को अपमानित कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि साधु-संतों को आतंकवादी कहना, अपमानित करना, ब्राह्मणों को गाली देना,  रामचरितमानस पर टीका टिप्पणी करना, लखनऊ में जो ओबीसी मोर्चा द्वारा रामचरितमानस की प्रतियां जलाई गई हैं यह स्वामी प्रसाद मौर्य की वजह से हुआ है. 

सपा में कद बढ़ने पर अखिलेश पर हमलावर हुए
राजू दास ने अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए कहा कि कार्यवाही करने के बजाय उनका कद बढ़ा दिया. इसके नाते साधु-संतों में रोष है. राजू दास ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह भी कहा कि हाथी चले बाजार कुत्ता भोके हजार साधु संत और ब्राह्मणों को उसने कुत्ता बोला है. स्वामी प्रसाद मौर्य का सर तन से जुदा करने वाले को हम 21 लाख का इनाम देंगे. 

यूपी सरकार से कार्रवाई की मांग 
वहीं, महंत राजू दास ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि लखनऊ में जो रामचरितमानस की प्रतियां जलाई गई हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. ऐसा नहीं होने पर हिंदू जनमानस खुद उनके ऊपर कार्रवाई करेगा. 

Watch : अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर तोड़ी चुप्पी, विपक्ष पर साधा निशाना

Read More
{}{}