trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02057567
Home >>Uttar Pradesh

UP के 75 जिलों में छुट्टा सांड और गाय तलाशेंगे IAS, आवारा मवेशियों की समस्या का ऐसे होगा समाधान

UP News : उत्तरप्रदेश में आवारा पशुओं के मुद्दे पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच अक्सर सियासी बयानबाजी होती रही है. इसी कड़ी में आवारा निराश्रित गोवंश को लेकर 75 जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. 

Advertisement
File Photo
File Photo
Zee Media Bureau|Updated: Jan 13, 2024, 10:40 AM IST
Share

लखनऊ : यूपी में आवारा पशुओं का मुद्दा नया नहीं है. इस समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रदेश सरकार कवायद कर रही है. इसी कड़ी में निराश्रित गोवंश के लिए आश्रय व्यवस्था देखने का जिम्मा राज्य के 75 आईएएस को सौंपा गया है. ये अधिकारी पता लगाएंगे कि सड़कों और खेतों में आवारा पशुओं की क्या स्थिति है. ये नोडल अधिकारी 15 बिंदूओं पर रिपोर्ट शासन को भेजेंगे.

इन विषयों पर देंगे रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि 13 जनवरी तक नोडल अधिकारियों अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे. इस दौरान वह नवंबर से 31 दिसंबर 2023 तक निराश्रित गोवंश को संरक्षित किए जाने की संख्या के बारे में भी जानकारी जुटाएंगे. इस अवधि के दौरान अस्थाई गो आश्रय स्थलों में लक्ष्य के आधार पर क्षमता का विस्तार, गौशालाओं के निरीक्षण में उनकी वास्तविक संख्या और सुपुर्द किए गए गोवंशों की संख्या भी जांच करेंगे. रिपोर्ट में जिन बिंदूओं को शामिल किया जाएगा उसमें आवारा पशुओं के पानी, चारा-भूसा,आहार, ठंड से बचाव आदि की व्यवस्था प्रमुख है.  ये नोडल अधिकारी इस बात की भी जांच करेंगे कि छुट्टा जानवरों के लिए बनाए गए आश्रय स्थल पर केयरटेकरों की क्या व्यवस्था है. आवंटित बजट खर्च हो रहा है या नहीं. गो आश्रय पोर्टल और ऐप का कितना इस्तेमाल हो रहा है.

इन अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

नोडल अधिकारियों में आगरा मंजू लता, मैनपुरी धनश्याम सिंह, मथुरा राजेंद्र पेंसिया, फिरोजाबाद महेंद्र प्रसाद, प्रयागराज शेष मणि पांडेय, फतेहपुर आनंद कुमार सिंह और प्रतापगढ़ में राम केवल को नियुक्त किया गया है. कौशांबी अनुराग पटेल, कानपुर नगर प्रकाश बिंदु, कानपुर देहात राजेश कुमार द्वितीय, इटावा प्रेम प्रकाश मीणा, फर्रुखाबाद के शिव सहाय अवस्थी नोडल अधिकारी बनाए गए हैं. कन्नौज कृष्ण कुमार गुप्ता, औरैया सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अयोध्या नीरज शुक्ला, बाराबंकी मधुसूदन हुल्गी, सुल्तानपुर अवधेश कुमार तिवारी, अंबेडकर नगर भूपेंद्र एस चौधरी, अमेठी राधेश्याम, गोरखपुर रवीश गुप्ता, देवरिया टीके शिबु, महाराजगंज डा. हीरालाल, कुशीनगर डा. चंद्रभूषण, झांसी कुणाल सिल्कु, जालौन राकेश चंद्र शर्मा और ललितपुर के राम सिंह वर्मा नोडल अधिकारी बनाए गए हैं.

लखनऊ में नेहा जैन, हरदोई अभिषेक सिंह द्वितीय, लखीमपुर खीरी आलोक कुमार, रायबरेली उदय भानु त्रिपाठी, सीतापुर प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, उन्नाव सुनील कुमार वर्मा, मेरठ संजय कुमार खत्री, बुलंदशहर मनोज कुमार राय, गाजियाबाद आशुतोष कुमार द्विवेदी, गौतमबुद्धनगर ईशा दुहन, बागपत हिमांशु गौतम, हापुड़ रमेश रंजन, बरेली देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, बदायूं खेमपाल सिंह, पीलीभीत राजनीश चंद्र, शाहजहांपुर गौरव वर्मा, मुरादाबाद सुनील कुमार चौधरी, बिजनौर हरिकेश चौरसिया, रामपुर मनोज कुमार द्वितीय, अमरोहा सतीश पाल नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। संभल बृजेश कुमार, वाराणसी डा. अखिलेश कुमार मिश्रा, गाजीपुर नरेंद्र प्रसाद पांडेय, चंदौली जगदीश, जौनपुर सतय प्रकाश पटेल नोडल अधिकारी बनाए गए हैं. 

यह भी पढ़ें : Makar Sankranti 2024: यदि मकर संक्रांति पर किया इन चीजों का दान, तो साल भर गिनोगे नोट

शहारनपुर जय शंकर दुबे, मुजफ्फरनगर अरुण कुमार द्वितीय, शामली सुरेंद्र राम, मिर्जापुर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, सोनभद्र ए निदेश कुमार, भदोही राम सहाय यादव, बस्ती शेषनाथ, सिद्धार्थनगर दिव्यांशू पटेल, संत कबीरनगर रमेश चंद्र, बांदा डा. अरविंद कुमार चौरसिया, चित्रकूट राजेंद्र सिंह द्वितीय, हमीरपुर शिव प्रसाद प्रथम, महोबा उमाकांत त्रिपाठी, गोंडा गिरिजेश कुमार त्यागी नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। बहराइच आनंद कुमार शुक्ला, बलरामपुर बृजराज सिंह यादव, श्रावस्ती महेंद्र वर्मा और अलीगढ़ रवि रंजन को नियुक्त किया गया है.

Read More
{}{}