trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02046017
Home >>Uttar Pradesh

UP Weather Update :यूपी में कोल्ड अटैक, लखनऊ से अयोध्या समेत पूर्वांचल में घने कोहरे और बारिश की मार

यूपी में 6 और 7 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि इस दौरान भी कोल्ड अटैक जारी रहेगा. 8 और 9 जनवरी को एक बार फिर से बारिश लौटकर आएगी और पश्चिमी यूपी के एक दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश और घने कोहरे के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले पांच दिनों सर्दी का ये अटैक जारी रहेगा. तापमान में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है. 

Advertisement
UP Weather Update :यूपी में कोल्ड अटैक, लखनऊ से अयोध्या समेत पूर्वांचल में घने कोहरे और बारिश की मार
Zee Media Bureau|Updated: Jan 06, 2024, 08:34 AM IST
Share

UP Weather Today : उत्तर प्रदेश ठंड का सितम जारी है. शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर और कोहरे के साथ कुछ जगहों पर बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, सुल्तानपुर, फुरसतगंज, झांसी, हमीरपुर व आसपास हल्की बारिश हुई. सबसे अधिक सुल्तानपुर में 33 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिन तक शीत लहर का दौर जारी रहेगा. 

शुक्रवार को लगभग पूरे राज्य में बारिश हुई. कहीं कम तो कहीं अधिक बारिश से जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ. बारिश की वजह से पारा तो लुढ़का ही साथ ही मौसम ने एकदम से करवट भी ले ली. आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने कुछ पूर्वानुमान जारी किए हैं. 

राज्य के पूर्वी व और पश्चिमी इलाकों में शुक्रवार को गरज-चमक का दौर चलता रहा. कुछ जगहों पर बारिश भी हुई. इससे लखनऊ समेत कई इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ले ली. मौसम विभाग के मुताबिक नौ जनवरी तक धूप के ना होने की वजह से पारे में गिरावट होगी.

ट्रेनों की आवाजाही पर असर
12420 गोमती एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, ट्रेन नंबर 22425 अयोध्या कैंट आनंदविहार टर्मिनल डेढ़ घंटे, गाड़ी संख्या 20503 राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटे, ट्रेन नंबर 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस पौने चार घंटे, गाड़ी संख्या 12232 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस पौने तीन घंटे, ट्रेन नंबर 12370 कुंभ एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22356 पाटलिपुत्र समेत कई ट्रेनें दो से चार घंटे तक लेट रहीं. 

हवाई उड़ान पर भी असर
घने कोहरे का असर हवाई उड़ान पर भी पड़ रहा है. लखनऊ से दिल्ली की इंडिगो की उड़ान 6ई2243 एक घंटे, लखनऊ से मुंबई जाने वाली इंडिगो की 6ई5141 पौने दो घंटे, एयर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स1785 एक घंटे, इंडिगो की 6ई 5241 45 मिनट, लखनऊ से चेन्नई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई5141 एक घंटे लेट रहा. वहीं अमौसी एयरपोर्ट पर आने वाले विमानों में दिल्ली की उड़ान 6ई2319 पौन घंटे, 6ई6228 एक घंटे लेट रही. इसके अलावा बेंगलुरु, कोलकाता, पटना समेत कई शहरों की उड़ानों में देरी हुई.

Read More
{}{}