trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02084799
Home >>Uttar Pradesh

Varanasi: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को नहीं मिली काशी विश्वनाथ के परिक्रमा की इजाजत, वाराणसी पुलिस ने रोका

सोमवार को शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और वाराणसी प्रशासन के तकरार देखने को मिली. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर (ज्ञानवापी) की परिक्रमा को लेकर विद्या मठ से मंदिर के गेट नंबर चार सहित सभी स्थानों पर पुलिस बल तैनात है.

Advertisement
Varanasi: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को नहीं मिली काशी विश्वनाथ के परिक्रमा की इजाजत, वाराणसी पुलिस ने रोका
Zee Media Bureau|Updated: Jan 29, 2024, 05:54 PM IST
Share

वाराणसी : सोमवार को शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और वाराणसी प्रशासन के तकरार देखने को मिली. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर (ज्ञानवापी) की परिक्रमा को लेकर विद्या मठ से मंदिर के गेट नंबर चार सहित सभी स्थानों पर पुलिस बल तैनात है. परिक्रमा से पहले पुलिस व प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. आश्रम के बाहर ही स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को रोक दिया गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक धारा 144 लागू है ऐसे में परिक्रमा की इजाजत नहीं है. 

इससे पहले परिक्रमा की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने एहतियातन केदार घाट स्थित विद्या मठ के बाहर भी पुलिस बल तैनात कर दिया. इस दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिष्यों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह अभी अनुष्ठान में हैं. इसलिए मुलाकात नहीं हो पाएगी. ऐसे में पुलिस अधिकारियों और स्वामीजी की कोई बात नहीं हो पाई. इसके बाद पुलिस अविमुक्तेश्वरानंद को उनके आश्रम के पास ही रोकने की तैयारी में है. इस बीच सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया, बांसफटक होते हुए के वीएम के गेट नंबर 4 तक पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है. 

यह भी पढ़ें: कटिया लगाने वालों को लपेटेगा उड़ता हुआ ड्रोन, बिजली चोरी को पकड़ने का प्लान तैयार

 

उल्लेखनीय है कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से सुबह ही घोषणा की गई कि सोमवार यानी आज दोपहर तीन बजे वह विश्वनाथ मंदिर (ज्ञानवापी) की परिक्रमा करेंगे. सुबह 7 बजे हुई बातचीत में पुलिस और प्रशासन की ओर से उन्हें कहा गया कि धारा 144 लागू है. इसके साथ ही पुलिस व प्रशासन परिक्रमा को लेकर सतर्क हो गई.

 

Read More
{}{}