trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02090356
Home >>Uttar Pradesh

जनवरी 2024 में योगी सरकार की इनकम 60 फीसदी बढ़ी, राजस्व बढ़ाने के उपायों का असर

UP News : 2024 का पहला महीना आमदनी के लिहाज से योगी सरकार के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है. पिछले साल जनवरी माह की तुलना में इस साल यानी जनवरी 2024 में राज्य को लगभग 60 प्रतिशत अधिक राजस्व हासिल हुआ.

Advertisement
जनवरी 2024 में योगी सरकार की इनकम 60 फीसदी बढ़ी, राजस्व बढ़ाने के उपायों का असर
Zee Media Bureau|Updated: Feb 01, 2024, 11:38 PM IST
Share

लखनऊ: उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के अभियान के साथ ही योगी सरकार राज्य की आमदनी बढ़ाने के लिए भी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है. जनवरी माह में प्रदेश सरकार को राजस्व प्राप्तियों के आंकड़ों का डाटा देखें तो सीएम योगी के प्रयास रंग लाते नजर आ रहे हैं. पिछले साल जनवरी माह की तुलना में इस साल यानी जनवरी 2024 में राज्य को लगभग 60 प्रतिशत अधिक राजस्व हासिल हुआ.

वर्ष 2024 के प्रथम माह यानी जनवरी 2024 की राजस्व प्राप्तियों के जारी डाटा के अनुसार प्रदेश सरकार को इस दौरान कुल 5,005.06 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है. यह गत वर्ष के माह जनवरी 2023 के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति में 59.17 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शा रहा है. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2024 तक कुल 36,122.36 करोड़ रुपए की प्राप्तियां हुई हैं जो आलोच्य अवधि की गत वर्ष जनवरी 2023 की प्राप्तियों 31,246.62 करोड़ के सापेक्ष 15.60 प्रतिशत की वृद्धि की ओर संकेत कर रही है. यह आंकड़े बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश न सिर्फ निरंतर विकास की ओर अग्रसर है, बल्कि तेजी से अपने लक्ष्य की ओर भी बढ़ रहा है.

सीएम योगी के निर्देशों का असर

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ राजस्व में वृद्धि को लेकर लगातार सरकारी अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करते रहे हैं. उनका मानना है कि प्रदेश में राजस्व की अपार संभावनाएं हैं, राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए हमें नए स्रोत भी बनाने चाहिए. चालू वित्तीय वर्ष में योगी सरकार 1.50 लाख करोड़ रुपये के जीएसटी (माल एवं सेवा कर) और वैट (मूल्य वर्धित कर) संग्रह लक्ष्य के अनुरूप ठोस कोशिश कर रही है.

 

Read More
{}{}