Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. इस बीच देवभूमि के सभी जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके साथ ही 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग की मानें तो उच्च हिमालयी क्षेत्र में हिमपात होने की संभावना है. पिछले दो दिनों से मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश होने से मौसम सुहावना बना हुआ है.
कैसा है मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के मुताबिक, मैदानी इलाकों में बादल छाने से तापमान स्थिर बना हुआ है, जबकि पर्वतीय इलाकों में चमोली और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं बारिश हुई है. उधर, उत्तरकाशी और टिहरी के ग्रामीण इलाकों में अंधड़ के साथ ओलावृष्टि हुई है, जिससे फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं, देहरादून में बादल छाए रहने से दोपहर तक तापमान सामान्य रहा. कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश हुई. उच्च हिमालय क्षेत्र में हिमपात होने से भी तापमान में गिरावट आई है.
बादलों और सूरज की आंख मिचोली
हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में सुबह के समय बादल छाए रहे. कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और गर्जन के साथ बूंदाबांदी भी हुई, लेकिन दोपहर तक मौसम साफ हो गया. बादलों और सूरज की आंख मिचोली चलती रही. जिसके चलते अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. चमोली में दोपहर के बाद तेज हवाओं के झोंकों के साथ बारिश हुई और लोगों को गर्मी से राहत मिली.
तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
रुद्रप्रयाग के केदारनाथ धाम से गौरीकुंड, सोनप्रयाग, गुप्तकाशी और फाटा के आसपास के इलाकों में दोपहर के बाद बारिश हुई. उत्तरकाशी के पुरोला में दोपहर के बाद अंधड़ के साथ लगभग आधे घंटे तक ओलावृष्टि हुई है. मौसम विज्ञान के हिसाब से आज रविवार और सोमवार को प्रदेश भर में 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने और कहीं-कहीं तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात भी होने की संभावना है. इस बीच मौसम विभाग ने दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
जानें तापमान की स्थिति
अब अगर तापमान की बात करें तो शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 33.6 और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा. पंतनगर का अधिकतम तापमान 24.9 और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 20.9 और न्यूनतम तापमान 10. 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. टिहरी का अधिकतम तापमान 24.5 और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी देखें: Badrinath Dham Video: जय बद्री विशाल के उद्घोष के बीच खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, नारायण के जयकारों से गूंजा धाम