trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02098701
Home >>Uttarakhand

Uttarakhand News: उत्तराखंड के बड़े वन अधिकारी के घर ईडी रेड, 20 साल छोटी महिला को को घर बुलाकर रेप की कोशिश की थी

IFS Sushant Patnaik: उत्तराखंड में बुधवार को दो ईडी रेड से तहलका मच गया. एक तरफ कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के घर और प्रतिष्ठानों पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने छापेमारी की.

Advertisement
ed raid (symbolic)
ed raid (symbolic)
Zee Media Bureau|Updated: Feb 07, 2024, 03:00 PM IST
Share

ED Raid on IFS Sushant Patnaik: उत्तराखंड में बुधवार को दो ईडी रेड से तहलका मच गया. एक तरफ कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के घर और प्रतिष्ठानों पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने छापेमारी की. दूसरी ओर, लड़की से रेप के प्रयास के आरोपी आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर भी ईडी की टीम ने धावा बोला. 

सूत्रों के अनुसार, सुशांत पटनायक के घर ईडी को छापे में बड़े पैमाने पर रकम मिली है. आईएफएस अधिकारी पटनायक के घर पर मिली करोड़ों की नगदी की गिनती के लिए ईडी ने नोट गिनने की मशीनें मंगवाई हैं. सुशांत पटनायक के घर छापेमारी कई ठिकानों पर चल रही है.

पटनायक पर चार दिनों पहले ही एक वन विभाग की एक महिला कर्मी ने घर पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था. लड़की ने कहा था कि पटनायक के पिताजी के निधन पर वो 24 जनवरी को उनके ऑफिस शोक संवेदना व्यक्त करने गई थी. तभी पटनायक ने उनसे अश्लील हरकतें कीं और दुष्कर्म का प्रयास किया. 

पीड़िता से छेड़खानी के आरोप में आईएफएस सुशांत पटनायक के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज किया गया है. महिलाकर्मी के आरोपों के बाद पटनायक को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सदस्य सचिव की पोस्ट भी गंवानी पड़ी. उन पर यह मुकदमा राजपुर थाने में दर्ज हुआ था. जब पटनायक ने उससे अश्लील हरकतें कीं तो वो भागकर बाहर आ गई. फिर पटनायक को लगा कि कहीं इसकी शिकायत महिलाकर्मी किसी से न कर दे तो उन्होंने व्हाट्सएप मैसेज पर सॉरी लिखकर तीन बार माफी मांगी.  हालांकि मैसेज बाद में डिलीट भी कर दिया. बगैर साइबर एजेंसी ने मैसेज को रिकवर कर लिया था.

शिकायत की बात पता चली तो पटनायक ने महिलाकर्मी से समझौते को लेकर दबाव बनाया. पैसा देने का लालच भी दिया. वन विभाग के दूसरे अफसर को भेजकर समझौते के लिए कहा. महिला ने इसकी रिकॉर्डिंग कर लिया.किसी भी तरह के दबाव में आए बिना पीड़िता लगातार नौकरी करती रही. फिर सरकार ने बोर्ड से सुशांत पटनायक को हटा दिया. महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है.

Read More
{}{}