Uttarkashi Cloudburst Updates, हेमकांत नौटियाल: उत्तरकाशी के धराली में तबाही के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना और आईटीबीपी के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस जुटी हुई है. अब एयरफोर्स भी रेस्क्यू ऑपरेशन में एक्टिव हो गई है. धराली और हर्षिल से रेस्क्यू किए गए लोगों को चिनूक और एमआई-17 हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया जा रहा है.
केंद्र सरकार की मदद से राहत-बचाव
धराली में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की गई. राहत-बचाव कार्य में केंद्र सरकार से पूरी सहायता मिल रही है. अधिकारियों से सड़क, संचार और बिजली की बहाली के साथ-साथ खाद्यान्न आपूर्ति के जरुरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जल्द से जल्द सभी प्रभावितों को सुरक्षित निकालने और सामान्य जनजीवन को बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं.
क्या बोले डीएम प्रशांत कुमार?
जॉली ग्रांट से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. एमआई 17 हेलीकॉप्टर ने जॉली ग्रांट से उड़ान भरी. फिलहाल, उत्तरकाशी का मौसम साफ है. आपदा आने के बाद से ही डीएम प्रशांत कुमार आर्य धराली में लगातार डटे हुए है. वह रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए है. डीएम ने बताया कि धराली आपदा में फंसे लोगों की दुकान, होटल और घर को नुकसान हुआ है. ऐसी स्थिति में उनके पास कोई विकल्प नहीं है.
डीएम का कहना है कि जिला प्रशासन कम्युनिटी किचन धराली और हर्षिल में बनाए गए हैं. ताकि, लोगों को खाने की समस्या न हो.