trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02860635
Home >>वाराणसी

UP Encounter: तितली-गैंग के सरगना को लगी गोली, सरगना पर दर्ज हैं 16 मुकदमें, वाराणसी में बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम

UP Encounter News: वाराणसी में पुलिस और तितली गैंग के बीच मुठभेड़ हुआ. इस मुठभेड़ में गैंग का सरगना सचिन रावत को गोली लग गई. इसके साथ  ही समीर भी पकड़ा गया. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Varanasi News
Varanasi News
Pooja Singh|Updated: Jul 30, 2025, 07:29 AM IST
Share

Varanasi News: वाराणसी में पुलिस और तितली गैंग में मंगलवार आधी रात मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ लंका और भेलूपुर पुलिस ने लौटूबीर पुलिया के पास हुई. जिसमें कुख्यात तितली गैंग के दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चोरी के उपकरण, एक तमंचा और बाइक बरामद की गई है. पुलिस की मानें तो पुलिस को सूचना मिली थी कि तितली गैंग के सदस्य किसी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने निकले हैं. 

तितली गैंग के सदस्य को लगी गोली
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने बताया कि लौटूबीर पुलिया के पास गैंग के सदस्यों का लोकेशन मिला था. जिसके चलते भेलूपुर और लंका पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. चेकिंग के दौरान दो युवक बाइक से आते दिखे. फिर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर भागने लगे. पुलिस की इस जवाबी कार्रवाई में एक युवक के पैर में गोली लग गई.

बदमाशों पर दर्जनों मुकदमें दर्ज
पकड़े गए तितली गैंग के सदस्यों की पहचान नगवा के सचिन रावत के रूप में हुई है. जबकि, उसका साथी भगवानपुर के समीर सोनकर को भी गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, सचिन पर 16 मुकदमे दर्ज हैं. जबकि, समीर पर 9 केस दर्ज हैं. कुछ दिन पहले ही भेलूपुर पुलिस ने तितली गैंग के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के 6 लाख का सामान बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें: UP Encounter: यूपी के चार जिलों में धड़ाधड़ एनकाउंटर, पुलिस ने गोली मारकर 6 आरोपियों को दबोचा

Read More
{}{}