School Closed in Varanasi: वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बाढ़ को देखते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है. वाराणसी डीएम ने 12वीं तक के स्कूल दो दिनों के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं. डीएम के आदेश के मुताबिक, वाराणसी में 12वीं तक के सभी स्कूल 5 और 6 अगस्त को बंद रहेंगे. डीएम का आदेश न मानने वाले स्कूल संचालकों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
वाराणसी में जल प्रलय
वाराणसी में गंगा का जलस्तर 72 मीटर पार हो चुका है. अब तक के हाईफ्लड लेवल से करीब डेढ़ मीटर दूर है. जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो दो-तीन दिन में 1978 का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा. कई तटवर्ती इलाके गंगा के जलस्तर में डूब गए हैं. लगातार भारी बारिश के बाद गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से अब रिहायशी इलाकों में भी बाढ़ आ गई है. नक्खी घाट पर वरुणा नदी उफान पर हैं और आसपास के रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंच रहा है.
अस्सी घाट भी पानी से डूबा
वहीं, अस्सी घाट का भी बाढ़ से बुरा हाल है. यहां होटल, दुकानें और घर सब पानी से जलमग्न हो गए हैं. जल पुलिस लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रही है. अब बाढ़ का पानी घाट को डुबाने के बाद सड़कों की ओर बढ़ चला है. गंगा का जलस्तर खतरे का निशान पार करने के बाद लोग अब अपने घरों से पलायन करने लगे हैं. अब भी कई पर्यटक होटल में फंसे हुए हैं. उन्हें नाव से बाहर निकाला जा रहा है.
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर तक पहुंचा पानी
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर तक भी पानी पहुंच चुका है. सामने घाट से होते हुए नगवा, अस्सी और लंका से सटा हुआ BHU ट्रॉमा सेंटर अब बाढ़ की चपेट में है. सड़कें पूरी तरह जलमग्न होने से लोग घुटने भर पानी में आवाजाही कर रहे हैं. बाढ़ के पानी में कईयों की गाड़ियां बंद हो जा रही हैं तो कई घर-बार छोड़कर अब पलायन कर रहे हैं. डीएम ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा है.
यह भी पढ़ें : बेटे की खातिर बाढ़ में कंधे पर उठा लिया 'जीवन', प्रयागराज में वासुदेव बन गया ये पिता, देखें हैरान करने वालीं तस्वीरें