trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02801394
Home >>वाराणसी

Badaun News: छत पर चढ़ बंदर ने मचाया तहलका, बदायूं में मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहे युवक को धकेला

Badaun News: बदायूं में बंदरों का आतंक देखने को मिला. यहां प्रचंड गर्मी से परेशान एक युवक छत पर सोने गया था, जहां बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Badaun News
Badaun News
Pooja Singh|Updated: Jun 15, 2025, 10:34 AM IST
Share

Badaun News: बदायूं में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बंदरों के झुंड ने कोहराम मचा दिया. दरअसल, भीषण गर्मी से परेशान होकर एक युवक बीती रात छत पर सोने के लिए पहुंच गया. इसी दौरान बंदरों का एक झुंड आ गया. उसमें से एक बंदर ने युवक के हाथ से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया. जब युवक बंदर से मोबाइल छुड़ाने के लिए पीछे गया तो वो छत से गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

क्या है ये पूरा मामला?
यह हादसा जिले के उघैती थाना क्षेत्र के गांव धरौहरा में हुआ है. मृतक की पहचान छोटेलाल है. जब बंदर मोबाइल छीनकर भागा तो छोटेलाल ने बंदर का पीछा करते हुए मोबाइल छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन आसपास मौजूद बंदरों के झुंड ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और घुड़की दी तो छोटेलाल अचानक बंदरों को भय के चलते छत से नीचे आ गिरा.

गांव में पसरा मातम
इस हादसे में छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मेमो पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. जानकारी के मुताबिक, छोटेलाल के 5 बच्चे है, जिनमें 2 लड़का और 3 लड़की है. सबका कहना है कि छोटेलाल ही 5 बच्चों का साहरा था. अब बच्चों की परवरिश कौन करेगा गांव में मातम छा गया है.

यह भी पढ़ें: जहर से नहीं हारा हौसला: नाग को मारकर सबूत के तौर पर अस्पताल ले पहुंचा किसान, देखकर डॉक्टर भी हैरान

Read More
{}{}