trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02775661
Home >>वाराणसी

सुनो! मुझसे शादी कर लो...लड़की ने इनकार किया तो एकतरफा प्‍यार में पागल युवक ने फ‍िल्‍मी स्‍टाइल में लगा ली आग

Ballia News: एकतरफा प्‍यार में पागल युवक के कारनामे अक्‍सर सामने आते रहते हैं. अब यूपी के बलिया में एकतरफा प्‍यार में पागल युवक ने फ‍िल्‍मी स्‍टाइल में लड़की के घर के सामने जानलेवा कदम उठाया है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.   

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
Zee Media Bureau|Updated: May 27, 2025, 06:55 PM IST
Share

मनोज चतुर्वेदी/बलिया: यूपी के बलिया में एक युवक को प्‍यार का ऐसा बुखार चढ़ा कि खुद को आग के हवाले कर लिया. एकतरफा प्‍यार में पागल युवक लड़की के घर पहुंच गया. इतना ही नहीं लड़की ने शादी करने से इनकार किया तो फ‍िल्‍मी स्‍टाइल में खुद पर ज्‍वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा ली. आसपास लोगों ने आग बुझाकर उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया है. 

यह है पूरा मामला 
बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के अमडरिया गांव में एक युवक प्रेमिका के घर के सामने पहुंच गया और शादी की जिद करने लगा. जब लड़की ने शादी से इनकार कर दिया है तो फिल्मी स्टाइल में प्रेमी ने खुद को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की तो युवक ज्वलनशील पदार्थ खुद पर डालने लगा और तभी उसने खुद को आग के हवाले कर दिया. पहले तो स्थानीय लोग डर के मारे भाग गए लेकिन फिर आग में जलते युवक को बचाने के लिए आगे आए और उस पर पानी की बौछार की. आग में झूलसे युवक का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. 

जिला अस्‍पताल से बीएचयू रेफर 
बलिया जिला चिकित्सालय के सीएमएस एसके यादव ने बताया कि युवक 60 फीसदी जल गया है. उसे बीचयू रेफर कर दिया गया है. वहीं, बलिया के एडिशनल एसपी कृपा शंकर ने बताया कि 112 डायल को सूचना प्राप्त हुई कि फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत आमडारी निवासी 25 वर्षीय फैयाज ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

देखें वीडियो : Watch Video: सुनो! मुझ से शादी कर लो वरना... इनकार पर युवक ने प्रेमिका के सामने खुद को लगाई आग

यह भी पढ़ें : यूपी में एक और सास अपने दामाद के साथ फुर्र!, 9 मई को बेटी की होनी है शादी

Read More
{}{}