Balia Hindi News: बलिया में बन रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से लोगों को यातायात जाम से राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन एप्रोच रोड न बनने के कारण आधी आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अगर जल्द ही उचित कदम नहीं उठाए गए तो बलिया नगर के लोगों को एक्सप्रेसवे तक पहुंचने के लिए 20 किमी का अतिरिक्त सफर करना पड़ेगा.
क्या है समस्या?
नगर के आसपास एप्रोच रोड का निर्माण नहीं किया जा रहा है. एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के लिए लोगों को या तो जनाड़ी जाना होगा या फेफना. इससे शहरवासियों को लंबा सफर तय करना पड़ेगा. हालांकि, इस समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने माल्देपुर में एक एप्रोच रोड बनाने का प्रस्ताव भेजा है, जिससे शहरवासियों को राहत मिल सके.
एक्सप्रेसवे का महत्व
बलिया में बनने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 82 किमी है, जिसकी अनुमानित लागत 5,500 करोड़ रुपये है. इसमें 2,700 करोड़ रुपये सड़क निर्माण और 2,800 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण पर खर्च किए जाएंगे. इस परियोजना को जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके निर्माण से जिले की आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा और यातायात व्यवस्था भी बेहतर होगी.
जिलाधिकारी की पहल
जिलाधिकारी ने खुद जनाड़ी, फेफना और माल्देपुर का निरीक्षण किया और पाया कि माल्देपुर में एप्रोच रोड बनाना उपयुक्त होगा. उन्होंने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर मंत्रालय को भेज दिया है. इस पर परियोजना प्रबंधकों की सहमति भी मिल चुकी है और जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है.
बनारस का शान रहा नाइट बाजार बंद होगा, बदलेगी कैंट स्टेशन और फ्लाईओवर के महाजाम की तस्वीर