trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02823473
Home >>वाराणसी

छा गई यूपी की बेटी, यूपी की कांस्टेबल बेटी ने किया ऐसा कमाल, अमेरिका में बजा भारत का डंका

Positive News: वाराणसी की बेटी ममता पाल ने जिले का डंका अमेरिका में बजाया है. उन्होंने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया. उनकी सफलता ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े बच्चों का मनोबल बढ़ाने का काम करेगी.  

Advertisement
Varanasi News
Varanasi News
Zee Media Bureau|Updated: Jul 02, 2025, 11:18 AM IST
Share

वाराणसी: मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं, जिनके सपनो में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है...इन पंक्तियों को वाराणसी की बेटी ममता पाल ने सच कर दिखाया है. यही नहीं वह उन लोगों के लिए प्रेरणा भी बनी हैं, जो छोटे-छोटे गांव से निकलकर बड़े सपने को पूरा करने का ख्वाब देखते हैं. उनकी सफलता ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े बच्चों का मनोबल बढ़ाने का काम करेगी.

अमेरिका में रचा इतिहास, जीता गोल्ड
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के राजातालाब तहसील स्थित बढ़ैनी खुर्द गांव की ममता पाल ने अमेरिका के अलबामा राज्य के बर्मिंघम शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में इतिहास रच दिया है. ममता ने 5000 मीटर क्रॉस कंट्री रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया.

यूपी पुलिस में कांस्टेबल हैं ममता पाल
ममता इस समय उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात हैं. वे भारत की 260 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनकर अमेरिका गई थीं, जहां 1 जुलाई को हुए मुकाबलों में उन्होंने दुनियाभर के धावकों को पीछे छोड़ते हुए स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया. उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरा गांव जश्न में डूब गया.

युवाओं की बनें प्रेरणास्रोत
ममता पाल की यह जीत उन युवाओं के लिए प्रेरणा भी है. जो छोटे गांवों से निकलकर अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने का सपना देखते हैं. ममता ने साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं.

यह भी पढ़ें - पिपरमिंट की खेती से अमीर हो रहे यूपी में इस जिले के किसान, कमाई का आंकड़ा कर देगा हैरान

यह भी पढ़ें -  72 साल पहले कितनी थी फौजी की सैलरी? साइकिल खरीदना भी था सपने जैसा! बागपत के लच्छीराम की कहानी सुन भावुक हो जाएंगे

 

 

Read More
{}{}