trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02693702
Home >>वाराणसी

BHU से पढ़े सैयद हसन रजा दिग्गज ज्योतिषाचार्य, सीएम योगी समेत एक हजार कुंडली बनाईं, 2027 को लेकर भविष्यवाणी की

Varanasi News: बनारस के हिंदू विश्वविद्यालय से ज्योतिष शास्त्र की पढाई करने वाले ख्याति प्राप्त मुस्लिम ज्योतिषाचार्य सैयद हसन रजा ने 2027 को लेकर सीएम योगी के बारे में बड़ी भविष्यवाणी की है. ज्योतिषाचार्य सैयद रजा सीएम योगी समेत एक हजार से ज्यादा लोगों की कुंडली बता चुके हैं. 

Advertisement
BHU से पढ़े सैयद हसन रजा दिग्गज ज्योतिषाचार्य, सीएम योगी समेत एक हजार कुंडली बनाईं,  2027 को लेकर भविष्यवाणी की
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Mar 25, 2025, 02:42 PM IST
Share

वाराणसी/दिनेश कुमार मिश्रा: आपने देखा होगा कि ज्यादातर ज्योतिषाचार्य ब्राह्मण होते हैं, और अगर ब्राह्मण नहीं तो कम से कम सवर्ण जाति के होते ही हैं. लेकिन सैयद हसन रजा ने समाज और धर्म की पारंपरिक सीमाओं को तोड़ते हुए ज्योतिष विद्या में अपनी पहचान बनाई है. मुगलसराय के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सैयद ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ज्योतिष की शिक्षा प्राप्त की है.  सैयद अब तक एक हजार से ज्यादा कुंडलियां बना चुके हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुंडली भी शामिल है. 

सैयद हसन की ज्योतिष विद्या का सिक्का ऐसा चला है कि हिंदू ही नहीं कई मुस्लिम भी उनसे कुंडली बनवा चुके हैं. 

ज्योतिष में रुचि और BHU तक का सफर
सैयद हसन रजा को बचपन से ही ज्योतिष सीखने की इच्छा थी. उन्होंने BHU में मनोविज्ञान विषय में दाखिला लिया, लेकिन उनका झुकाव हमेशा से ज्योतिष की ओर रहा. पढ़ाई के दौरान वे अक्सर विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग में जाया करते थे. जब उन्होंने वहां के वरिष्ठ शिक्षकों से संपर्क किया और अनुमति मिली, तो उन्होंने 2019 में ज्योतिष में डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले लिया. तीन साल की कठिन पढ़ाई के बाद 2022 में वे आधिकारिक रूप से ‘ज्योतिषाचार्य’ बन गए.

कुंडली और भविष्यवाणी में माहिर
सैयद सिर्फ कुंडली बनाने तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि ग्रह दशाओं के आधार पर समाधान भी बताते हैं. वे पंचांग देखकर विवाह, अनुष्ठान और शुभ मुहूर्त भी तय करते हैं. इसके अलावा, अंकशास्त्र में भी उनकी अच्छी पकड़ है और वे जन्मतिथि के आधार पर किसी व्यक्ति का भाग्य बता सकते हैं.

सीएम योगी की कुंडली में पराक्रम का योग
सैयद ने अब तक कई प्रमुख हस्तियों की कुंडली बनाई है, जिनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं. उनकी कुंडली के अनुसार, योगी आदित्यनाथ के ग्रह योग मजबूत हैं. कुंडली में पराक्रमेश योग और शुभ शुक्र स्थिति के कारण उनका प्रभाव 2027 तक बरकरार रहने की संभावना है.

समाज की धारणाओं को किया दरकिनार
आमतौर पर लोग किसी ब्राह्मण या हिंदू ज्योतिषी से भविष्यफल पूछते हैं, लेकिन सैयद हसन रजा ने इस धारणा को बदलने का काम किया है. उन्होंने साबित किया है कि ज्ञान किसी जाति या धर्म की बपौती नहीं, बल्कि यह सीखने की ललक पर निर्भर करता है.

ये भी पढ़ें: सीएम योगी पाते हैं करीब चार लाख का वेतन, जानें यूपी का विधायक, मंत्रियों की सैलरी के मामले में कितना नंबर

Read More
{}{}