trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02874793
Home >>वाराणसी

Varanasi News: वाराणसी में गरजा 'बाबा का बुलडोजर', पुलिस लाइन रोड पर 30 से 40 मकान ध्वस्त, एक्शन से मचा हड़कंप

Bulldozer Action in Varanasi: वाराणसी में बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है. यहां कचहरी चौराहे से पुलिस लाइन तक बुलडोजर गरज रहा है. यह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र भी माना जाता है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Varanasi News
Varanasi News
Pooja Singh|Updated: Aug 10, 2025, 01:42 PM IST
Share

Bulldozer Action in Varanasi: उत्तर प्रदेश में इन दिनों योगी सरकार अवैध अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ एक्शन कर रही है. ताजा मामला पीएम सिटी वाराणसी या काशी का है. जहां पुलिस लाइन से कचहरी रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम सड़क पर उतर गई है. तीन थानों की पुलिस समेत RAF की टीम मौके पर पहुंच गई. इतना ही नहीं दंगा नियंत्रण वाहन को भी बुलाया गया था.

काशी में गरजा बाबा का बुलडोजर
वाराणसी में कचहरी चौराहे से पुलिस लाइन तक अतिक्रमण हटाया गया. यह बुलडोजर एक्शन पक्की बाजार से लेकर गोलघर कचहरी चौराहा तक हुआ. करीब 300 मीटर के इलाके में प्रशासन का बुलडोजर चला. संदाहा चौराहे से कचहरी गोलघर चौराहे तक पहले स्थानीय लोगों को नोटिस देकर सूचित किया गया था. यह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र भी माना जाता है. 

शहर में सुधरेगी यातायात व्यवस्था 
यह चौड़ीकरण अभियान के तहत बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है. इसके जद में करीब 30 से 40 मकान आएंगे. प्रशासन की मानें तो शहर में यह कार्रवाई यातायात व्यवस्था सुधारने और सड़क चौड़ीकरण परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए की जा रही है.  

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में टीचर्स की 'मौजा ही मौजा', अटल विद्यालयों में 300 युवा टीचर्स की भर्ती, ये पहल कर रही है सरकार

Read More
{}{}