trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02649268
Home >>वाराणसी

Sonbhadra News: सोनभद्र वालों को परिवहन विभाग की बड़ी सौगात, सड़कों पर हाईस्पीड फर्राटा भरेगी इलेक्ट्रिक बसें

Sonbhadra Latest News: उत्तरप्रदेश के सोनभद्र से एक अच्छी खबर सामने आई है. जिसमें परिवहन विभाग की तरफ से सोनभद्र डिपो में चार्जिंग पॉइंट स्थापित किया जा रहा है. बिजली विभाग के एक्सईएन का कहना है. आदिवासी पिछड़े जिले सोनभद्र के लिए यह एक बड़ी सौगात मानी जा रही है. 

Advertisement
Sonbhadra News: सोनभद्र वालों को परिवहन विभाग की बड़ी सौगात, सड़कों पर हाईस्पीड फर्राटा भरेगी इलेक्ट्रिक बसें
Zee Media Bureau|Updated: Feb 17, 2025, 01:26 PM IST
Share

Sonbhadra News Hindi \ Santosh Jaiswal: उत्तरप्रदेश के जनपद सोनभद्र से एक खबर सामने आई है. जिसमें जनपद वासियों को परिवहन विभाग की तरफ से बहुत जल्द एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. अन्य जनपदों की तरह परिवहन विभाग सोनभद्र में इलेक्ट्रिक बस चलाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए सोनभद्र डिपो में एक चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने की कार्यविधि तेज़ी से चल रही है. चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने के लिए बिजली विभाग से संपर्क किया गया है, हालांकि कुछ टेक्निकल दिक्कतों के चलते देर हो रही है. जिसे दूर करते ही चार्जिंग पॉइंट का काम शुरू किया जाएगा. 

सोनभद्र के लिए इलेक्ट्रिक बस होगी संचालित 
परिवहन विभाग के एआरएम ने बताया कि इलेक्ट्रिक बस को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट बनाया जाएगा जिसके लिए जगह का चयन कर लिया गया है उन्होंने बताया कि बिजली विभाग से संपर्क कर एस्टीमेट बनवाकर पैसा भी बिजली विभाग ट्रांसफर कर दिया गया है. वह बिजली विभाग की तरफ से है उन्होंने बताया कि चार्जिंग पॉइंट बनने के बाद प्रयागराज से सोनभद्र के लिए इलेक्ट्रिक बस संचालित होने की उम्मीद है. एआरएम ने बताया कि इलेक्ट्रिक बस का संचालन शुरू होने के बाद ही यह हो पाएगा कि इसे पूरे जनपद में चलना है या फिर कुछ दूरी के लिए ही या चलेंगी. 

एक्सईएन का कहना है 
बिजली विभाग के एक्सईएन का कहना है कि उन्हें परिवहन विभाग से पैसा मिल गया है और बहुत जल्द काम शुरू होने वाला है. एक्सईएन ने बताया कुछ टेक्निकल दिक्कतों के चलते देर हो रही है, दूर होते ही काम शुरू किया जाएगा. माना जा रहा है कि यदि इस महीने तक चार्जिंग पॉइंट बन जाता है तो मार्च के बाद सोनभद्र में इलेक्ट्रिक बस सड़कों पर दौड़ती दिखाई देगी. आदिवासी पिछड़े जिले सोनभद्र के लिए यह एक बड़ी सौगात मानी जा रही है. 

Read More
{}{}