trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02547363
Home >>वाराणसी

काशी विश्वनाथ को सीएम योगी ने दी 11 LED की सौगात, स्क्रीन पर लाइव आरती के अलावा मिलेगा और भी बहुत कुछ

Varanasi News: सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को काशी के दौरे पर पहुंचे. यहां सीएम ने अफसरों से मिले विकास कार्यों पर अपडेट लिया तो वहीं काशी विश्वनाथ को 11 LED की सौगात दी, जिन पर मंदिर के बाहर ही लाइव आरती समेत कई और जानकारी भक्तों को मिल सकेंगी.

Advertisement
काशी विश्वनाथ को सीएम योगी ने दी 11 LED की सौगात, स्क्रीन पर लाइव आरती के अलावा मिलेगा और भी बहुत कुछ
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Dec 06, 2024, 11:31 PM IST
Share

Varanasi News: शुक्रवार शाम करीब 6:45 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से सड़क मार्ग के जरिए सर्किट हाउस पहुंचे. अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ कानून-व्यवस्था, विकास कार्य और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की. सीएम योगी ने निर्माणाधीन सड़क, कज्जाकपुरा ओवरब्रिज और गोदौलिया रोपवे स्टेशन की प्रगति रिपोर्ट का जायजा लिया.  

11 एलईडी स्क्रीन का अनावरण
बैठक के बाद मुख्यमंत्री बाबा काल भैरव मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में बाबा का दर्शन किया. यहां 11 एलईडी स्क्रीन का अनावरण किया, जिससे भक्त मुख्य गेट के बाहर से ही लॉकर रूम, प्रसाद काउंटर और हेल्पलाइन नंबर से जुड़ी जानकारी पा सकेंगे. जाहिर है इससे बाबा विश्वनाथ के भक्तों को काफी सहूलियत होगी. 

महाकुंभ तैयारियों की समीक्षा
महाकुंभ के मद्देनजर काशी में चल रही तैयारियों का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रोजेक्ट समय पर पूरे किए जाएं.  

सामूहिक विवाह कार्यक्रम 
मुख्यमंत्री इसके बाद आजमगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण का निरीक्षण करने पहुंचे. नहीं 7 दिसंबर को वह स्वर्वेद महामंदिर शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके बाद पिंडरा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में नए जोड़ों को आशीर्वाद देंगे.  

इस दौरे में मुख्यमंत्री के साथ एक्सिस बैंक की अध्यक्ष अर्निका दीक्षित, काशी कमिश्नर कौशल राज शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Varanasi Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: अखाड़ों का अटूट हिस्सा होते हैं जिलेदार और थानापति, प्रयागराज महाकुंभ में संभालेंगे कमान

ये भी देखें: महाकुंभ टेंट सिटी के कॉटेज देंगे 5 स्टार होटल रूम्स को टक्कर, सुविधाएं और किराया चौंका देगा

Read More
{}{}