Varanasi News: वाराणसी के पाण्डेयपुर इलाके में सोनम रघुवंशी पार्ट-2 से हड़कंप मच गया है. यहां नेपाली बाग इलाके में पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जबकि, मृतक की पत्नी और उसकी 5 साल की बेटी घर से लापता है. पड़ोसियों ने पत्नी पर हत्या की आशंका जताई है. जानकारी के मुताबिक, मृतक के सिर के पिछले हिस्से में हल्की चोट लगी थी. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है.
क्या है ये पूरा मामला?
दरअसल, एक मकान में 35 वर्षीय एक शख्स का शव मिला है. मृतक की पहचान विकास शर्मा के रूप में हुई है. जब इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पड़ोसियों की माने तो बीती रात किसी बात को लेकर दंपती में विवाद हो गया था. अब जहां पति का शव मिला है, तो वहीं उसकी तीसरी पत्नी और बेटी घर से गायब है.
मृतक के पिता ने क्या कहा?
पिता विजयी रावत ने बताया कि मृतक की पहली पत्नी का नाम नीलम है. पहली पत्नी से तीन बच्चे हैं, जो गांव जयसिंह हथेरा थाना नेवढ़िया (जौनपुर) में रहते हैं. कुछ साल पहले विकास अपने परिवार को छोड़कर शहर में किराए पर रहने लगा. 6 साल पहले किसी मुस्लिम महिला के साथ रहता था. फिर रिया नाम की लड़की से शादी कर ली और नेपाली बाग में किराए पर रहने लगा. जिससे 5 साल की एक बेटी भी है. अब अक्सर दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े होते रहते थे.
यह भी पढ़ें: Bareilly News: दशकों से बंद फैक्ट्री में टहलता दिखा तेंदुआ, चौकीदार की गाय को दबोचा, नजारा देख उड़े सबके होश!