trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02865371
Home >>वाराणसी

गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बना नकली कॉस्टेबल, वर्दी में भेजता था फोटो, फर्जी सिपाही के हाव भाव ने किया बंटाधार

Varanasi News: यूपी के वाराणसी से एक फर्जी पुलिस की वर्दी पहने एक युवक को गिरफ्तार किया है. वह अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए उसको वर्दी में फोटो भेजता था. जानिए पूरा मामला.

Advertisement
Varanasi News
Varanasi News
Preeti Chauhan|Updated: Aug 03, 2025, 08:36 AM IST
Share

वाराणसी/जयपाल: यूपी के वाराणसी में रामनगर किले के पास एक फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया गया है. प्रेमिका को खुश करने के लिए वह नकली सिपाही बना.  15 दिन से वह फर्जी आईकार्ड और वर्दी में लोगों की आंख में धूल झोंक रहा था. आरोपी की पहचान सिद्धार्थ सिंह के रूप में हुई है. वह चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र के भोजपुर का रहने वाला है. आरोपी की पुलिस से  पूछताछ जारी है.

कैसे हुई गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक आरोपी सिद्धार्थ सिंह अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए पुलिस की वर्दी पहनी. पुलिस को आरोपी के हावभाव पर शक हुआ. पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि वह असली सिपाही नहीं है. उसने पुलिस को बताया कि अपनी महिला मित्र को खुश करने के लिए पुलिस की वर्दी सिलवाई थी, क्योंकि उसे पुलिस वाले पसंद थे.। वह वर्दी पहनकर अपनी तस्वीरें उसे भेजता था.

परिवार को गुमराह किया
आरोपी का नाम सिद्धार्थ सिंह है और वह चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र के भोजपुर का रहने वाला है. अपनी प्रेमिका को उसने धोखे में रखा साथ ही आरोपी ने अपनी मां को भी बताया था कि उसका चयन सिपाही के पद पर हो गया है और उसकी ट्रेनिंग हाल ही में खत्म हुई है. 

स्कॉलरशिप को बताई सैलरी 
पूछताछ में उसने बताया कि वह कॉलेज से मिलने वाली 10 हजार रुपये की स्कॉलरशिप को अपनी सैलरी बताकर घर भेजता था. आरोपी वाराणसी के लंका इलाके में नासिरपुर सुसुकाही में किराए के मकान में रहता था.

Lucknow News: यूपी पुलिस के दूरसंचार विभाग में चयनित 1,494 युवाओं को CM योगी देंगे नियुक्ति पत्र, मिलेगा सरकारी सेवा का अवसर

Kanpur News: पानी में डूब गए घर, लोगों ने डाला छतों पर बसेरा, खाने-पानी को तरसे लोग, तस्वीरों में देखिए कानपुर देहात के हालात
 

 

 

Read More
{}{}