वाराणसी/जयपाल: यूपी के वाराणसी में रामनगर किले के पास एक फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया गया है. प्रेमिका को खुश करने के लिए वह नकली सिपाही बना. 15 दिन से वह फर्जी आईकार्ड और वर्दी में लोगों की आंख में धूल झोंक रहा था. आरोपी की पहचान सिद्धार्थ सिंह के रूप में हुई है. वह चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र के भोजपुर का रहने वाला है. आरोपी की पुलिस से पूछताछ जारी है.
कैसे हुई गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक आरोपी सिद्धार्थ सिंह अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए पुलिस की वर्दी पहनी. पुलिस को आरोपी के हावभाव पर शक हुआ. पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि वह असली सिपाही नहीं है. उसने पुलिस को बताया कि अपनी महिला मित्र को खुश करने के लिए पुलिस की वर्दी सिलवाई थी, क्योंकि उसे पुलिस वाले पसंद थे.। वह वर्दी पहनकर अपनी तस्वीरें उसे भेजता था.
परिवार को गुमराह किया
आरोपी का नाम सिद्धार्थ सिंह है और वह चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र के भोजपुर का रहने वाला है. अपनी प्रेमिका को उसने धोखे में रखा साथ ही आरोपी ने अपनी मां को भी बताया था कि उसका चयन सिपाही के पद पर हो गया है और उसकी ट्रेनिंग हाल ही में खत्म हुई है.
स्कॉलरशिप को बताई सैलरी
पूछताछ में उसने बताया कि वह कॉलेज से मिलने वाली 10 हजार रुपये की स्कॉलरशिप को अपनी सैलरी बताकर घर भेजता था. आरोपी वाराणसी के लंका इलाके में नासिरपुर सुसुकाही में किराए के मकान में रहता था.