Ghazipur Hindi News/आलोक त्रिपाठी: उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. गहमर थाना क्षेत्र के मां कामाख्या धाम के पास बीती रात एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने झोपड़ी में सो रहे परिवार को रौंद दिया. इस हृदयविदारक घटना में तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, झोपड़ी में सो रहे डोम परिवार के ऊपर से ट्रेलर गुजर गया. मृतकों में लालजी डोम की 5 वर्षीय बेटी कबूतरी, 2 वर्षीय बेटा ज्वाला, और 7 वर्षीय बेटी सपना शामिल हैं. घायलों में उनकी पत्नी संतरा देवी और एक अन्य बच्चा शामिल हैं, जिनका इलाज भदौरा सीएचसी में जारी है.
मेडिकल कॉलेज के ईएमओ डॉ. प्रत्यूष श्रीवास्तव ने तीन बच्चों की मौत की पुष्टि की है. हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. परिजन और ग्रामीण बेहद ग़मगीन और ग़ुस्से में हैं. हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेलर को बिहार बॉर्डर के पास से जब्त कर लिया है।
गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सुबह बारा-गहमर रोड को जाम कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ.
और पढे़ं: चंदौली में खड़ी कार, 11,000 किलोमीटर दूर बैठे मालिक को दे रही झटका, अब काट रहा अधिकारियों का चक्कर