trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02865628
Home >>वाराणसी

Ghazipur News: मछली की शक्ल और रंग बिल्ली जैसी, अमेरिका से है खास कनेक्शन, एरोप्लेन जैसे पंख देखकर हर कोई हैरान

Ghazipur News: गाजीपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां गंगा नदी में मछुआरों को एक दुर्लभ मछली मिली है. जिसके शरीर पर बिल्ली जैसे निशान दिख रहे हैं. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Ghazipur News
Ghazipur News
Pooja Singh|Updated: Aug 03, 2025, 12:48 PM IST
Share

Ghazipur News: गाजीपुर में गंगा नदी में एक दुर्लभ मछली मिली है. यह मामला सैदपुर तहसील के पटना गांव के पास का है. बताया जा रहा है कि मछुआरों के जाल में एक दुर्लभ मछली फंस गई. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. मछुआरों का कहना है कि यह मछली आम मछलियों से बिल्कुल अलग थी.

गंगा नदी में मिली दुर्लभ मछली
मछली के पूरे शरीर पर बिल्ली जैसे चितकबरे रंग के निशान और कांटेदार बनावट थी, जो इसे अनोखा बनाती थी. इस दुर्लभ मछली को देखने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा रहा. यह गांव में कौतूहल का माहौल बन गया. पहली बार ऐसी मछली गंगा नदी में देखी गई है. इसके बड़े पंख और कांटेदार शरीर की वजह से इसे नंगे हाथ से पकड़ना मुश्किल था. 

अमेरिकन कैटफिश होने का दावा
प्रजाति की जानकारी के लिए मछुआरों ने साइंस टीचर्स से संपर्क किया. हालांकि, कुछ स्थानीय मछुआरों ने इसे अमेरिकन कैटफिश होने का दावा किया है. उनका कहना है कि गूगल पर तस्वीर अपलोड करने के बाद इसकी पहचान अमेरिकन कैटफिश के रूप में की है. दावा है कि यह मछली दक्षिण अमेरिका की नदियों तालाबों और झीलों में पाई जाती है. 

इस मछली के शरीर पर मौजूद ओवरलैपिंग प्लेटें और कांटे शिकारियों से बचाव का काम करती हैं. यह हवा में सांस लेने की क्षमता रखती है. इतना ही नहीं यह इसे कम ऑक्सीजन वाले पानी में जीवित रखती है. इससे पहले यह मछली बिहार के दरभंगा में देखी गई थी.

यह भी पढ़ें: Gorakhpur Rain Alert: यूपी में है 'कयामत' का दिन! गोरखपुर समेत इन जिलों में आसमानी आफत, बारिश की होश उड़ाने वाली चेतावनी

Read More
{}{}