trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02848351
Home >>वाराणसी

हमने सांपों को टीवी पर देखा था.... करीब दर्जनभर कोबरे निकले घर से, सांपों की बाढ़ देख गांव में मचा हड़कंप!

Ghazipur News: हमने सांपों को तो सिर्फ टीवी पर ही देखा था, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि हमारे ही घर से एक नहीं, पूरे 10 कोबरा निकलेंगे. अब तो घर में वापस जाने से भी डर लग रहा है. इस दहशतनाक घटना की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Jul 20, 2025, 08:50 PM IST
Share

Ghazipur News:  गाजीपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया,  जब एक ही घर से एक-एक कर 10 कोबरा सांप निकल आए.   जहां सुबह किचन में एक जहरीला कोबरा फन फैलाकर बैठा मिला. उसकी खतरनाक फुफकार सुनकर घर की महिला घबरा गई और बच्चों समेत तुरंत बाहर भागीं.

किस गांव का है मामला?
यह मामला राजेश पाण्डेय के घर का है, जहां सबसे पहले सुबह किचन में फन फैलाए एक कोबरा दिखाई दिया. सांप की फुफकार सुनकर घर की महिला माया पाण्डेय डर के मारे बाहर भागीं और पड़ोसियों को बुलाया. हालत इतनी भयावह थी कि किसी की हिम्मत नहीं हुई उस सांप को पकड़ने की. इसके बाद जौनपुर से एक सपेरे को बुलाया गया. सपेरे ने पहले किचन से सांप को पकड़ा और फिर परिवार की आशंका पर घर के अन्य कमरों की तलाशी ली, जहां दो और कोबरा निकले.

हर कोने में दहशत
शाम तक सपेरे ने कुल 10 कोबरा सांपों को पकड़ा, जिससे पूरे परिवार और गांव में खौफ का माहौल बन गया. कच्ची फर्श वाले कमरों से बार-बार सांप निकलने से पूरा परिवार सदमे में है. माया पाण्डेय ने बताया कि घटना के वक्त उनके पति दिल्ली में थे, और वे अपनी सास इंद्रावती व तीन बच्चों हर्ष, सूरज और सुमित के साथ घर में थीं.  इस दौरान ये भी कहा कि हमने सांपों को टीवी पर देखा था, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि हमारे ही घर में एक नहीं, पूरे 10 कोबरा निकलेंगे. अब तो घर में वापस जाने से भी डर लग रहा है. 

भूखे-प्यासे खुले आसमान के नीचे
परिवार ने डर के मारे रातभर घर के बाहर गुजारी और भोजन भी पड़ोसियों के घर जाकर किया. यहां तक कि दोपहर को बना भोजन भी सांपों के डर से नहीं खाया गया. इस सनसनीखेज घटना की चर्चा पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में हो रही है. अभी भी आशंका बनी हुई है कि घर में और सांप छिपे हो सकते हैं. सपेरे को एक बार फिर बुलाया गया है ताकि पूरा घर अच्छे से जांचा जा सके.

और पढे़ं: 

एक दो नहीं... करीब दर्जनभर कोबरे निकले घर से! देखते ही भाग छूटे घरवाले, दहशत में डूबा पूरा परिवार

Read More
{}{}