trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02810922
Home >>वाराणसी

जल्दी आ जाओ, उन्हें दवा लेने भेजा है… पत्नी ने प्रेमी को खेत में बुलाया, तो ग्रामीणों ने जिंदगी भर का सबक सिखाया

Ghazipur Latest News: इन दिनों उत्तर प्रदेश में प्रेम-प्रसंग के मामलों की जैसे बाढ़ सी आ गई है. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला गाजीपुर से सामने आया है, जहां एक प्रेम-प्रसंग ने नाटकीय मोड़ ले लिया. एक विवाहिता की गांव वालों ने प्रेमी के साथ पकड़ लिया. फिर जो हुआ पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया.  

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Jun 21, 2025, 08:30 PM IST
Share

Ghazipur Hindi News: यूपी के गाजीपुर में एक प्रेम-प्रसंग ने ऐसा मोड़ लिया कि पूरा गांव दंग रह गया. जिसने रिश्तों की मर्यादा और सामाजिक सोच दोनों को हिला कर रख दिया. यह कहानी है प्रियंका की, जिसकी शादी 2023 में गांव के ही रोहित से हुई थी. दोनों कुछ समय नोएडा में रहे, जहां रोहित और पिंटू गोंड नाम का युवक एक ही कंपनी में काम करते थे. इसी दौरान पिंटू का आना-जाना रोहित के घर बढ़ा और यहीं से रिश्तों की लकीरें उलझने लगीं. 

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला करंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. जहां पर  एक विवाहिता ने पहले अपने पति को दवा लाने के बहाने घर से बाहर भेजा और फिर अपने प्रेमी के साथ खेत में चली गई. लेकिन ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया. इसके बाद जो कुछ हुआ सभी लोग हैंरान हो गए.  

कब की है ये घटना?
घटना 18 जून की शाम की है. जानकारी के अनुसार, प्रियंका की शादी 2023 में जमुआव निवासी रोहित से हुई थी. शादी के बाद दोनों नोएडा में रहने लगे थे, जहां रोहित और पिंटू गोड एक ही कंपनी में काम करते थे. इसी दौरान पिंटू का रोहित के घर आना-जाना बढ़ा और वह प्रियंका के करीब आ गया. गांव लौटने के बाद भी प्रियंका और पिंटू के बीच संपर्क बना रहा. 

पति को भेजा दवा लाने के लिए
घटना वाले दिन प्रियंका ने रोहित को दवा लाने भेजा और मौका पाकर प्रेमी पिंटू को बुलाकर खेत में चली गई. ग्रामीणों ने दोनों को संदिग्ध अवस्था में देखा और शोर मचाया. इसके बाद रोहित का परिवार और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को पकड़ लिया. गांव वालों ने प्रियंका और पिंटू को काली मंदिर में रस्सियों से बांधकर जबरन शादी करवा दी. आरोप है कि इस दौरान मारपीट भी की गई. 

पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद प्रियंका ने रोहित, उसके परिवार के सदस्यों और 10 अन्य ग्रामीणों पर जबरन बंधक बनाने और छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

और पढे़ं:  

बहू... बहू... कहां हो तुम? नई नवेली दुल्हन का रात में खौफनाक कांड, सुबह उठते ही परिवार के उड़े होश!

आपसे शादी मुमकिन नहीं... एक झटके में टूटा चार साल का प्यार, फिल्मी पटकथा से कम नहीं है टीचर और ऑटो चालक की प्रेम कहानी!
 

Read More
{}{}