Amit Shah in Varanasi: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी दौरे पर हैं. एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत के बाद गृहमंत्री अमित शाह काल भैरव मंदिर पहुंचे. यहां मंदिर में दर्शन के बाद गृहमंत्री ने प्रांगण में झाड़ फूंक करवाकर नजर उतरवाई. गृहमंत्री अमित शाह ने काल भैरव मंदिर परिसर में नजर उतरवा कर सदियों पुरानी परंपरा निभाई है. इस दौरान अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. वह कल होने वाली बैठक में भाग लेने काशी पहुंचे हैं. हालांकि, काल भैरव मंदिर में नजर उतारने के दौरान सीएम योगी को हस्तक्षेप करना पड़ा.
काल भैरव मंदिर के दर्शन किए
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम को वाराणसी पहुंचे. वाराणसी एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ के चार अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री ने अमित शाह का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद अमित शाह, सीएम योगी और चार मुख्यमंत्रियों के साथ काल भैरव मंदिर पहुंचे. यहां काल भैरव के दर्शन के बाद अमित शाह ने झाड़ फूंक करवाकर नजर भी उतरवाई. मान्यता है कि काल भैरव जी का दर्शन पूजन के बाद मंदिर प्रांगण में झाड़ फूंककर नजर उतरवाने से कोई भी बाहरी बाधा आप तक नहीं पहुंच पाती. अमित शाह काल भैरव के दर्शन के बाद बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. यहां बाबा के दर्शन पूजन किए.
कल होनी है बड़ी बैठक
वाराणसी में मंगलवार को अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होनी है. इस बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे. वाराणसी पहुंचे छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप ने बनारस के चाट का स्वाद चखा. वन मंत्री और उप मुख्यमंत्री ने एक साथ मिलकर बनारसी मिठाई भी खाई. इसके बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि बनारस का स्वाद कभी नहीं भूल सकते.
यह भी पढ़ें : UP Politics: सपा ने इन तीन विधायकों को किया पार्टी से निष्कासित, अखिलेश यादव का बड़ा एक्शन
यह भी पढ़ें : 86 में 46 यादव SDM....ओम प्रकाश राजभर बोले- अपनी सरकार में अखिलेश यादव ने पिछड़ों का हक मारा