UP News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. पन्नूगंज थाना क्षेत्र के खड़ूई गांव के पास बेलोरो और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बोलेरो जब्त कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
हादसे में तीन की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल
फतेहपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दी. हादसे में तीन की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ड्राइवर मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया. सभी ममरेशपुर गांव के रहने वाले थे. मामले की जांच-पड़ताल में पुलिस जुटी है. सदर हाईवे-2 क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 के सनगांव की घटना है.
कहां हुआ हादसा
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के खड़ूई गांव के पास ये सड़क हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक , रायपुर थाना क्षेत्र में तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर रायपुर से अपने घर रॉबर्ट्सगंज जा रहे थे. तभी खड़ुई गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. PHC चतरा में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया. मृतकों की पहचान 22 वर्षीय जहांगीर और 28 वर्षीय रोजन के रूप में हुई है. मौके से ड्राइवर और अन्य सवार फरार हो गए हैं. पुलिस हादसे की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.
हापुड़ में हाईवे पर पलटी टाटा मैक्स,महिला सहित तीन घायल
हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र में एनएच- 9 हाईवे पर उस वक्त एक सड़क हादसा हो गया, जब एक बस को बचाने के प्रयास में आम से लोडेड एक मैक्स पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक महिला और बच्चे सहित तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
बताया जा रहा है कि मुरादाबाद की ओर से आम से भरी हुई एक मैक्स पिकअप गाड़ी गाजियाबाद की ओर जा रही थी, जैसे ही गाड़ी हापुड़ में देहात क्षेत्र के एनएच 9 हाईवे पर पहुंची, तभी सामने आई बस को बचाने के प्रयास में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में मैक्स के चालक सहित मैक्स गाड़ी में सवार एक महिला और एक बच्चा घायल हुआ है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मैक्स गाड़ी को सीधा करा कर अपने कब्जे में ले लिया है.