Varanasi News: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में एक और महिला अधिकारी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. वाराणसी की रहने वाली 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. इस नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी है और यह तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है.
PMO तक 11 साल का सफर
निधि तिवारी ने सिविल सेवा परीक्षा 2013 में पास की थी. उससे पहले, वह वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) के पद पर थीं और नौकरी के साथ-साथ UPSC की तैयारी कर रही थीं। सफल होने के बाद, उन्होंने भारतीय विदेश सेवा (IFS) जॉइन की और कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं.
नवंबर 2022 में, उन्हें पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया. इस दौरान उन्होंने ‘विदेश और सुरक्षा’ वर्टिकल में काम किया, जो सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को रिपोर्ट करता है. यहां उन्होंने विदेश नीति, परमाणु ऊर्जा और सुरक्षा मामलों जैसे अहम विषयों पर काम किया.
क्या होगी नई जिम्मेदारी ?
प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में निधि तिवारी अब पीएम मोदी के कार्यक्रमों के समन्वय, बैठकों के आयोजन और सरकारी विभागों के साथ संपर्क का काम संभालेंगी.
PMO में महिला अधिकारियों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है और निधि तिवारी की यह नियुक्ति महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम मानी जा रही है.
PMO में पर्सनल सेक्रेटर की नियुक्ति प्रक्रिया
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने निधि तिवारी की पीएम के निजी सचिव के रूप नियुक्ति को अपनी मंजूरी दी है. इस बारे में 29 मार्च 2025 को एक आधिकारिक ज्ञापन भी दिया गया था. निधि तिवारी की यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक निधि तिवारी अब पे मैट्रिक्स के लेवल 12 पर पीएम की निजी सचिव के रूप में कार्य करेंगी. निधि तिवारी की नियुक्ति सह-अवधि के आधार पर हुई है. यानी यह तब तक प्रभावी रहेगी जब तक निधि इस पद पर रहेंगी.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: BHU से पढ़े सैयद हसन रजा दिग्गज ज्योतिषाचार्य, सीएम योगी समेत एक हजार कुंडली बनाईं, 2027 को लेकर भविष्यवाणी की
ये भी पढ़ें: काशीवासियों को सीएम योगी आदित्यानाथ का बड़ा तोहफा, 15 मीटर चौड़ी होगी बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर जाने वाली रोड