trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02523865
Home >>वाराणसी

IIT BHU Gangrape Case: आईआईटी बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के परिसर में गैंगरेप केस में आज अहम फैसला

Varansi News: बीएचयू की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप केस में गुरुवार को कोर्ट में पीड़िता के बयान पर बचाव पक्ष की जिरह होने की संभावना है. पीड़िता ने बार-बार कोर्ट में पेश होने को लेकर असुविधा जताई है और वर्चुअल पेशी की मांग की है, 

Advertisement
Varanasi Court, IIT-BHU Gang Rape Case
Varanasi Court, IIT-BHU Gang Rape Case
Rahul Mishra|Updated: Nov 21, 2024, 01:18 PM IST
Share

Varansi News: वाराणसी में IIT-BHU की बीटेक छात्रा से हुए गैंगरेप केस में कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई है. एक साल से इंसाफ का इंतजार कर रही पीड़िता ने कोर्ट से वर्चुअल सुनवाई की मांग की है. पीड़िता ने कहा कि बार-बार कोर्ट में आना और आरोपियों का सामना करना उसकी पढ़ाई और मानसिक स्थिति के लिए मुश्किल हो रहा है. कोर्ट ने पीड़िता और तीनों आरोपियों को तलब किया है, जहां बचाव पक्ष पीड़िता से जिरह करेगा. 

कब का है पूरा मामला?
1 और 2 नवंबर, 2023 की रात, IIT-BHU के न्यू गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्रा अपने दोस्त के साथ टहलने निकली. गांधी स्मृति हॉस्टल के पास तीन युवक बुलेट बाइक पर आए. उन्होंने दोनों को रोककर अलग किया और पीड़िता को जबरन एक कोने में ले जाकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया. 

वीडियो और फोटो बनाकर धमकाया
आरोपियों ने पीड़िता का मुंह दबाकर उसे धमकाया, कपड़े उतरवाए, जबरन किस किया और उसकी वीडियो व फोटो खींची. बचने की कोशिश करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. डर के कारण पीड़िता एक प्रोफेसर के घर में छिप गई, जहां से बाद में सुरक्षा गार्ड की मदद से हॉस्टल लौटी.

पुलिस की देरी और केस की स्थिति
घटना के 60 दिन बाद, 30 दिसंबर 2023 को पुलिस ने तीनों आरोपियों  कुणाल पांडेय, आनंद उर्फ अभिषेक चौहान, और सक्षम पटेल को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया. लेकिन लचर पैरवी के कारण 7 महीने में ही कुणाल और आनंद को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. तीसरा आरोपी सक्षम अभी जेल में है.

पीड़िता की मांग और कोर्ट की सुनवाई
पीड़िता ने अपने वकील के जरिए कोर्ट को पत्र लिखकर वर्चुअल पेशी की मांग की है. उसने कहा कि बार-बार कोर्ट आना मेरी परीक्षाओं पर असर डाल रहा है और आरोपियों का सामना करना मुश्किल हो रहा है. आज कोर्ट वर्चुअल सुनवाई पर फैसला सुना सकता है.

इसे भी पढे़: 

Chanakya Fellowship: यूपी में युवाओं को हर महीने 80 हजार तक का स्टाइपेंड, बीटेक-एमटेक और पीएचडी वालों को सीधा फायदा

Varanasi Ropeway: बनारस का रोपवे एक साल बाद भी अटका, कैंट से गोदौलिया चौराहे पर मिलेगी जाम से मुक्ति

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Varanasi News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}