trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02697983
Home >>वाराणसी

नवरात्रि में मां दुर्गा के इस प्राचीन मंदिर पर ठहरेंगी 18 ट्रेनें, वाराणसी रूट के रेल यात्रियों को तोहफा

Varanasi Latest News: नवरात्रि के समय मैहर जाने वाले दर्शनार्थियों और यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. आपको बता दे कि रेल प्रशासन ने मैहर स्टेशन से रनथ्रू गुजरने वाली ट्रेनों को ठहराव देने का निर्णय लिया है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी ट्रेन शामिल हैं?

Advertisement
 Indian Railways
Indian Railways
Zee Media Bureau|Updated: Mar 28, 2025, 06:22 PM IST
Share

Varanasi Hindi News: रेल प्रशासन ने नवरात्रि पर मैहर स्टेशन पर एक नई पहल की घोषणा की है. इस योजना के तहत मैहर स्टेशन से रनथ्रू गुजरने वाली 18 प्रमुख ट्रेनों को पांच मिनट का ठहराव दिया जाएगा, जिससे दर्शनार्थियों को सुविधा मिल सकेगी. यह निर्णय नवरात्रि में भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को आरामदायक सफर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है.

ठहराव का निर्णय
नवरात्रि के दौरान मैहर में आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सभी संबंधित ट्रेनों के लिए 5 मिनट का ठहराव रखने का फैसला किया है. पूर्वोत्तर रेल के बनारस रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह विशेष व्यवस्था निर्धारित समय के अनुसार चलाई जाएगी.

ग्रीष्मकालीन सुविधा
गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस को ग्रीष्मकालीन अवधि के लिए चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 27 फेरों में 27 मार्च से 26 अप्रैल तक सेवा में रहेगी.

मैहर स्टेशन से छूटने वाली प्रमुख ट्रेनों की समय सारिणी
1. 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
सेवा अवधि: 30 मार्च से 11 अप्रैल
प्रस्थान समय: सुबह 3.20 बजे

2. 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस
सेवा अवधि: 29 मार्च से 10 अप्रैल
प्रस्थान समय: सुबह 3.20 बजे

3. 12669 पुरट्चि तलैवर डा. एमजी रामचंद्रन (चेन्नै सेंट्रल)-छपरा एक्सप्रेस
प्रस्थान समय: रात 20.55 बजे

4. 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
सेवा अवधि: 29 मार्च से 5 अप्रैल
प्रस्थान समय: दोपहर 15.10 बजे

5. 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस
सेवा अवधि: 31 मार्च से 7 अप्रैल
प्रस्थान समय: दिन में 10.45 बजे

6. 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस
सेवा अवधि: 2 अप्रैल से 11 अप्रैल
प्रस्थान समय: सुबह 05.40 बजे

7. 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
सेवा अवधि: 3 अप्रैल से 10 अप्रैल
प्रस्थान समय: रात 11.10 बजे

8. 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस
सेवा अवधि: 31 मार्च से 07 अप्रैल
प्रस्थान समय: रात 11.10 बजे

9. 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस
सेवा अवधि: 30 मार्च से 11 अप्रैल
प्रस्थान समय: देर रात 02.35 बजे

10. 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
सेवा अवधि: 30 मार्च से 11 अप्रैल
प्रस्थान समय: रात 20.30 बजे

11. 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
सेवा अवधि: 31 मार्च से 12 अप्रैल
प्रस्थान समय: रात 20.30 बजे

12. 12670 छपरा-पुरट्चि तलैवर डा. एमजी रामचंद्रन (चेन्नै सेंट्रल) एक्सप्रेस
प्रस्थान समय: शाम 7.30 बजे

13. 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस
सेवा अवधि: 31 मार्च से 7 अप्रैल
प्रस्थान समय: 11.45 बजे

14. 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
सेवा अवधि: 29 मार्च से 05 अप्रैल
प्रस्थान समय: रात 11.30 बजे

15. 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
सेवा अवधि: 30 मार्च से 11 अप्रैल
प्रस्थान समय: देर रात 02.00 बजे

16. 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस
सेवा अवधि: 29 मार्च से 05 अप्रैल
प्रस्थान समय: सुबह 04.25 बजे

17. 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस
सेवा अवधि: 2 अप्रैल से 9 अप्रैल
प्रस्थान समय: रात 11.30 बजे

18. 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस
सेवा अवधि: 30 मार्च से 12 अप्रैल
प्रस्थान समय: रात 22.50 बजे

और पढे़ं: यूपी का ऐसा रेलवे स्टेशन जहां से देश के हर कोने के लिए मिलती है ट्रेन

Read More
{}{}