UP Job News: काशी समेत देश भर के युवाओं के लिए मोदी सरकार ने रोजगार के नए द्वार खोलने की तैयारी कर ली है. केंद्र सरकार ने अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ रोजगार और नौकरियों के सृजन का लक्ष्य रखा है. इस योजना से बनारस के लगभग 300000 युवाओं को नए रोजगार देने की बात की गई है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन इसका संचालन करेगी.
योजना का क्या मकसद
इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एंप्लायमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ईएलआई) योजना को मंजूरी दी गई है. योजना के लिए केंद्र सरकार ने 1.07 लाख करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है. इस योजना का संचालन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा किया जाएगा. इस योजना का उद्देश्य निजी क्षेत्र में रोजगार सृजन के बड़े अवसर पैदा करना और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर पर विशेष ध्यान देना.
कंपनियों को भी प्रोत्साहित करेगी सरकार
इसका उद्देश्य नौकरियों-रोजगार में सामाजिक सुरक्षा का कवच उपलब्ध कराना भी है. जिन युवाओं को कंपनियां पहली बार नौकरी देंगी, उनके दो महीने के वेतन का अधिकतम 15,000 रुपये का भुगतान सरकार करेगी. पहली बार काम करने वालों को दो किस्तों में एक महीने का वेतन (अधिकतम 15,000 रुपये) मिलेंगे.
नियोक्ताओं के लिए प्रोत्साहन
सरकार नियोक्ताओं को कम से कम छह महीने तक निरंतर रोजगार वाले प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारी के लिए दो साल तक 3,000 रुपये प्रति माह तक का प्रोत्साहन देगी. ईएलआई योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2024-25 में प्रधानमंत्री की पांच योजनाओं के पैकेज के हिस्से के रूप में की गई थी, जिसका कुल बजट दो लाख करोड़ रुपये है.
1.92 करोड़ लोगों को पहली बार नौकरी देने की योजना
इस योजना के तहत 1.92 करोड़ लोगों को पहली बार नौकरी मिलेगी. यह योजना 1 अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2027 के बीच सृजित रोजगार पर लागू होगी.
यह भी पढ़ें - UP Police Bharti: यूपी में प्रोफेशनलिज्म का नया युग! हर थाने में बढ़ेंगे 25 सिपाही, पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट