trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02809608
Home >>वाराणसी

सावन में काशी जाने से पहले जरूर जान लें ये नियम, बाबा विश्वनाथ के दर्शन में हुआ बड़ा बदलाव

Varanasi Latest News: श्रावण मास की पवित्र शुरुआत से पहले काशी विश्वनाथ धाम प्रशासन ने इस बार बड़ा फैसला लिया है. इस पूरे सावन में VIP दर्शन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. आइए जानते हैं ऐसा क्यों लिया गया निर्णय...  

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: Jun 20, 2025, 07:01 PM IST
Share

Varanasi Hindi News: श्रावण मास में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए काशी विश्वनाथ धाम प्रशासन ने इस बार बड़ा फैसला लिया है. सावन माह (11 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त) के पूरे दौरान VIP दर्शन पूरी तरह बंद रहेंगे. अब कोई भी भक्त विशेष प्रवेश (VIP एंट्री) से मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेगा. सभी श्रद्धालुओं को सामान्य कतार से ही दर्शन करना होगा.

भीड़ नियंत्रण के लिए नई व्यवस्था
हर दिन 8 से 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने इस बार कई महत्वपूर्ण इंतजाम किए हैं. ऑनलाइन टोकन सिस्टम लागू किया गया है, जिसके तहत भक्त समय स्लॉट बुक कर मंदिर आ सकेंगे.
काशी के स्थानीय निवासियों के लिए सुबह 4 से 5 और शाम 4 से 5 बजे के बीच दर्शन का विशेष समय रखा गया है, हालांकि यह सुविधा सावन के सोमवार और पर्व के दिनों में लागू नहीं होगी.

जो भक्त काशी नहीं आ सकते, उनके लिए मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर लाइव दर्शन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. 

स्वास्थ्य और सुविधाएं भी रहेंगी खास
श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से ORS घोल, ग्लूकोज़, शीतल पेयजल,और अल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी.

और पढे़ं: 

बचाओ-बचाओ माही कुएं में गिर गई... बेटी को बचाने कूदा पिता और मेहमान, फिर नहीं लौटे तीनों, वजह जानकर हैरान हो गए लोग!

यूपी का सबसे बड़ा गांव कहां है? पहुंचने में लग जाता है पूरा का पूरा महीना!

Read More
{}{}