PM Modi Varanasi Visit Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद पहली बार शुक्रवार सुबह 10:30 बजे काशी पहुंचें. वह 10:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. PM का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जिला प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया.वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक शुक्रवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल तक सिर्फ जनसभा जाने वाले वाहन जा सकेंगे. इसके अलावा अन्य वाहनों का इन रूट पर डायवर्ट किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: सड़क और परिवहन परियोजनाएं
पीएम मोदी वाराणसी रिंग रोड, सारनाथ को जोड़ने वाले पुलों, मंडुआडीह फ्लाईओवर और NH-31 के तहत सुरंग सहित कई सड़क परियोजनाओं की शुरुआत किया, जो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगी.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: बिजली क्षेत्र में निवेश
इस दौरान पीएम मोदी 400 केवी और 220 केवी के ट्रांसमिशन सबस्टेशनों का उद्घाटन किया और 1,045 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न बिजली परियोजनाओं की आधारशिला भी रखें, जिससे विद्युत आपूर्ति और ट्रांसमिशन में सुधार होगा.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम मोदी ने लगाई क्लास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 50वें दौरे पर पहुंचे. जैसे ही वे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरे, उन्होंने वाराणसी के पुलिस कमिश्नर, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से हाल ही में शहर में घटित एक गंभीर बलात्कार कांड को लेकर विस्तृत जानकारी ली. इस घटना में एक छात्रा को छह दिनों तक ड्रग्स देकर नशे में रखकर 23 लोगों द्वारा हैवानियत का शिकार बनाया गया था. पढ़ें पूरी खबर...
PM Modi Varanasi Visit LIVE: पूर्वांचल में ‘सबका साथ, सबका विकास’ का संकल्प साकार, पीएम ने मेहनतकश बहनों को सराहा
प्रधानमंत्री ने पूर्वांचल के पशुपालक परिवारों को ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना से जोड़ते हुए 100 करोड़ से अधिक का बोनस वितरित किया. बनास डेरी प्लांट से जुड़े मेहनतकश बहनों को विशेष बधाई दी और उन्हें नई मिसाल बताया.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को दी 3,884 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 50वें वाराणसी दौरे पर काशीवासियों को 3,884 करोड़ रुपये की कुल 44 विकास परियोजनाओं की भेंट दी. इनमें से 1,629 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, जबकि 2,255 करोड़ रुपये की 25 नई योजनाओं का शिलान्यास किया गया.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी ने बलात्कार कांड पर ली जानकारी, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी पहुंचते ही हाल ही में घटित बलात्कार की घटना पर पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने दोषियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम हेतु ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: मेहनतकश बहनों को पीएम मोदी की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कहा कि पूर्वांचल के पशुपालन परिवारों और खासकर मेहनतकश बहनों को मैं विशेष बधाई देता हूं. काशी अब केवल धार्मिक नगरी नहीं, बल्कि पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे का केंद्र बन चुकी है. जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और कनेक्टिविटी से जुड़ी योजनाएं इस क्षेत्र के विकास में नया इतिहास रच रही हैं.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: पीएम मोदी बोले– काशी सिर्फ पुरातन नहीं, अब प्रगतिशील भी है, पूर्वांचल के विकास का बना केंद्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कहा कि काशी अब सिर्फ आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे का भी केंद्र बन चुकी है. उन्होंने क्षेत्र में कनेक्टिविटी, जल, स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल सुविधाओं से जुड़ी कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: पीएम मोदी ने वरिष्ठ नागरिकों को सौंपे आयुष्मान वय वंदना कार्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशेष कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड सौंपे. यह योजना बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है. इस पहल से लाखों बुजुर्ग लाभान्वित होंगे.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: सीएम योगी ने की पीएम की आगवानी
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगवानी की.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: बलात्कार की घटना के बारे में पुलिस से ली जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर उतरते ही वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व शहर में घटी एक बलात्कार की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. और दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं. संसदीय क्षेत्र में उनका 50वां दौरा है. आज पूर्वांचल को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात मिलेगी.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: पीएम मोदी के काशी दौरे पर केशव मौर्य का बयान
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केपी मौर्य ने कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी काशी, उत्तर प्रदेश आ रहे हैं और 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। हम प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हैं..."
PM Modi Varanasi Visit LIVE: क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें 50 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने का अनुमान है.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: पीएम का ये 50वां काशी दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में 3900 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे
PM Modi Varanasi Visit LIVE: पीएम का ये पचासवां दौरा
पीएम का ये पचासवां दौरा होगा जो कई मायनों में बेहद अहम माना जा रहा है. वैसे तो पीएम मोदी यहां तीन घंटे रहने वाले हैं लेकिन इन तीन घंटों में वो वाराणसी से पूर्वांचल को करीब 3 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात का एलान करेंगे.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: जनसभा को संबोधित करेंगे PM
ढाई घंटे काशी में प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मेंहदीगंज से जनसभा को संबोधित करेंगे और तीन जीआई उत्पादों को प्रमाणपत्र और 70 वर्ष से ज्यादा आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड देंगे.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: पीएम मोदी का काशी दौरा
वाराणसी में प्रधानमंत्री की जहां जनसभा होनी है वहां वक्फ बिल को लेकर भाजपा के नेताओं की तरफ से पोस्टर लगाए गए है जिसमे लिखा है मोदी है तो मुमकिन है वक्फ बिल पारित करने के लिए आभार. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: पीएम मोदी का काशी दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में 2.7 लाख किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस ट्रांसफर करेंगे. वे चुनिंदा तीन जीआई उत्पादों को सर्टिफिकेट और 70 से अधिक बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड भी प्रदान करेंगे। इस दौरान पीएम 1629.13 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण 19 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 2255.05 करोड़ रुपये की लागत वाली 25 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: शिलान्यास होने वाली 2255 .05 करोड़ की 25 योजनाएं (लागत करोड़ में)
भेलूपुर वाराणसी में ग्रिड से जुड़ा ग्राउंड / रूफटॉप डब्ल्यूटीपी पर 1 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र -9.26
वाराणसी शहर में स्मार्ट क्लास के साथ 77 प्राथमिक विद्यालय भवनों का नवीनीकरण-12.60
उदय प्रताप कॉलेज, वाराणसी में सिंथेटिक हॉकी टर्फ मैदान, फ्लड लाइट, दर्शक दीर्घा और खिलाड़ियों की सुविधाओं का निर्माण-8.37
वाराणसी की 40 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य-30.50
कस्तूरबा गांधी विद्यालय, चोलापुर, वाराणसी के भवन का निर्माण कार्य-4.17
220 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय वाराणसी-191.14
132 केवी सबस्टेशन का निर्माण कार्य, गाजीपुर-59.50
PM Modi Varanasi Visit LIVE: शिलान्यास होने वाली 2255 .05 करोड़ की 25 योजनाएं (लागत करोड़ में)
वाराणसी में थाना मिर्जामुराद के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य--7.99
वाराणसी में थाना लालपुर पांडेयपुर के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य -7.31
वाराणसी में थाना बड़ागांव के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य-7.14
वाराणसी शहर में विभिन्न पार्कों का सौंदर्यीकरण कार्य-25.00
वाराणसी मोहनसराय स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विकास कार्य -12.00
शिवपुर वाराणसी में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य-6.15
PM Modi Varanasi Visit LIVE: शिलान्यास होने वाली 2255 .05 करोड़ की 25 योजनाएं (लागत करोड़ में)
काजीसराय से गैरहा मुर्दहा सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-23.66
कुरु कोइलर से धौकलगंज सरावां सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-18.08
हाथीवार चुरापुर बाबतपुर सड़क मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य-6.62
बाबतपुर से चौबेपुर तक सड़क मार्ग का नवीनीकरण कार्य-9.85
पुलिस लाइन वाराणसी में आवासीय छात्रावास का निर्माण कार्य-76.42
वाराणसी में थाना शिवपुर के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य-10.60
PM Modi Varanasi Visit LIVE: शिलान्यास होने वाली 2255 .05 करोड़ की 25 योजनाएं (लागत करोड़ में)
लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट वाराणसी के समीप एनएच-31 पर अंडर पास टनल का निर्माण- 652.64
वाराणसी में विद्युत तंत्र प्रणाली के उन्नयन व आधुनिकीकरण के कार्य-584.41
वाराणसी नगर में एम.एस.एम.ई. यूनिटी मॉल का निर्माण कार्य- 154.71
वाराणसी रिंग रोड तथा सारनाथ के मध्य सड़क सेतु का निर्माण कार्य-161.36
भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण-118.84
मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण-56.73
PM Modi Varanasi Visit LIVE: पीएसी रामनगर परिसर में सुरक्षाकर्मी बैरक का निर्माण कार्य--10.02
वाराणसी नगर के 6 वार्डों का सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य--27.33
वाराणसी में सामने घाट का पुनर्विकास कार्य-10.55
रामनगर, वाराणसी में शास्त्री घाट का पुनर्विकास कार्य -10.55
रोहनिया में मांडवी तालाब का पर्यटन विकास कार्य-4.18
राजकीय पॉलिटेक्निक, ग्राम कुरु, पिंडरा का निर्माण कार्य-10.60
सरदार वल्लभ भाई पटेल राजकीय महाविद्यालय, ग्राम बरकी सेवापुरी का निर्माण कार्य-7.60
वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य--12.00
वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में 356 पुस्तकालयों का स्थापना कार्य-7.12
वाराणसी शहर में महत्वपूर्ण स्थलों पर स्कल्पचर स्थापित किये जाने का कार्य-9.34
400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें, साहूपुरी, चंदौली-493.97
400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइन, मछलीशहर जौनपुर-428.74
400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें, भदौरा गाजीपुर-122.70
PM Modi Varanasi Visit LIVE: शुक्रवार को काशी में मोदी
प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली 3884.18 करोड़ की 44 परियोजनाएं
लोकार्पित होने वाली 1629.13 रुपये की 19 योजनाएं (लागत करोड़ में)
जल जीवन मिशन के अंतर्गत 130 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का निर्माण--345.12
उमरहा से अटेसुवा तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य-43.85
बाबतपुर से जमालापुर तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-32.73
वाराणसी- भदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लाक तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-21.98
रामनगर- पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक किला कटरिया सड़क मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य-5.79
वाराणसी पुलिस लाइन परिसर में ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कार्य -24.96
सुबह 10.30 बजे पहुंचेंगे काशी पीएम
काशी और उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों के लिए विकास और कानून व्यवस्था का पैमाना बनता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में काशी विकास के नए आयाम छू रहा है।
सरकार के विकास कार्यों को जनता को समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री शुक्रवार को वाराणसी पहुंच रहे है। प्रधानमंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी सुबह तक़रीबन 10:30 बजे पहुंचेंगे.लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से ही हेलीकाप्टर द्वारा मेहंदीगंज के लिए उड़ान भरेंगे.19 परियोजना का उद्घाटन व 25 का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री 1629.13 करोड़ की 19 योजनाएं का उद्घाटन और 2255.05 करोड़ की 25 योजनाएं का शिलान्यास करेंगे।
इसके साथ ही पीएम मोदी बनास (अमूल) से जुड़े प्रदेश के लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
साथ ही तीन जीआई को सर्टिफिकेट और 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड देने का कार्यक्रम प्रस्तावित है ।
PM Modi Varanasi Visit LIVE: वाराणसी अपने संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर शुक्रवार को काशी आएंगे मोदी
योगी सरकार के आठ साल होने के बाद पहली बार वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री काशी से जनहित की 3884.18 करोड़ रुपये की 44 विकास योजनाओं की पूर्वांचल को देंगे सौगात
पीएम राजातालाब के मेहदीगंज में जनसभा को करेंगे संबोधित
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे प्रधानमंत्री की अगवानी
PM Modi Varanasi Visit LIVE: ट्रांजिट हॉस्टल और रामनगर पीएसी परिसर में बैरकों का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल और रामनगर पीएसी परिसर में बैरकों का उद्घाटन करेंगे, जिससे सुरक्षा बलों को बेहतर सुविधाएं और आवास उपलब्ध हो सकेंगे.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: पिंडरा में पॉलिटेक्निक कॉलेज, सरदार पटेल कॉलेज, 356 ग्रामीण पुस्तकालय, 100 आंगनवाड़ी केंद्रों का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. साथ ही 77 प्राथमिक विद्यालयों के नवीनीकरण की योजनाएं लागू की जाएंगी.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: ट्रांसमिशन सबस्टेशनों का उद्घाटन
पीएम मोदी 400 केवी और 220 केवी के ट्रांसमिशन सबस्टेशनों का उद्घाटन करेंगे और 1,045 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न बिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिससे विद्युत आपूर्ति और ट्रांसमिशन में सुधार होगा.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: पीएम मोदी वाराणसी रिंग रोड, सारनाथ को जोड़ने वाले पुलों, मंडुआडीह फ्लाईओवर और NH-31 के तहत सुरंग सहित कई सड़क परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगी.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: पीएम मोदी का आज वाराणसी दौरा
44 परियोजना का लोकार्पण - शिलान्यास
काशी में पीएम मोदी
3,884 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी का आज वाराणसी दौरा
44 परियोजना का लोकार्पण - शिलान्यास
काशी में पीएम मोदी
3,884 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी#Varanasi #Kashi #Development @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/TPN6QP8nn7— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) April 11, 2025
PM Modi Varanasi Visit :प्रधानमंत्री 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनका उद्देश्य वाराणसी के आधारभूत ढांचे को मजबूत करना है, विशेषकर सड़क, बिजली, शिक्षा और पर्यटन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी का पहला दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी का पहला दौरा 17 मई 2014 को लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद किया था. यह दौरा उनके संसदीय क्षेत्र के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और विकास के संकल्प की शुरुआत का प्रतीक था.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: 20 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी आए थे. उस दौरान उन्होंने 6700 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल और स्पोर्ट्स स्टेडियम शामिल हैं. अपने भाषण में राम मंदिर का उल्लेख करते हुए बोले कि जो कहते हैं, डंके की चोट पर करके दिखाते हैं, यह उनका तीसरे कार्यकाल का दूसरा वाराणसी दौरा था.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को वाराणसी दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी सुबह लगभग 11 बजे पहुंचेंगे. इस दौरान वह 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं का विशेष फोकस सड़क, बिजली, शिक्षा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों पर रहेगा.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जिला प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी करेंगे.वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक शुक्रवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल तक सिर्फ जनसभा जाने वाले वाहन जा सकेंगे. इसके अलावा अन्य वाहनों का इन रूट पर डायवर्ट किया जाएगा.
PM Modi Varanasi Visit LIVE: वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद पहली बार शुक्रवार सुबह 10:30 बजे काशी पहुंचेंगे. वह 10:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलिकॉप्टर से मेंहदीगंज स्थित जनसभा स्थल जाएंगे.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.