trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02661159
Home >>वाराणसी

Mahashivratri in Kashi:काशी में गदा-तलवार लहराते नागा साधुओं ने निकाली पेशवाई, महाशिवरात्रि पर उमड़ी शिव भक्तों की बेतहाशा भीड़

Mahashivratri in Kashi: वैसे तो देशभर में महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है, लेकिन शिव की नगरी काशी में अलग ही माहौल है. यहां शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ा है. वहीं, नागा साधुओं का अलग ही अंदाज देखने को मिला. पढ़िए पूरी खबर

Advertisement
Mahashivratri 2025
Mahashivratri 2025
Pooja Singh|Updated: Feb 26, 2025, 12:18 PM IST
Share

Mahashivratri in Kashi: महाशिवरात्रि की रौनक पूरे देश में देखने को मिल रही है. सुबह से ही शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है. सुबह की आरती के बाद उज्जैन हो या काशी सभी जगहों के मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं. जहां भक्त दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगे हुए हैं. अब अगर शिव की नगरी काशी की बात करें तो यहां अलग ही रौनक देखने को मिल रही है. काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर श्रद्धालु एक किलोमीटर से ज्यादा की लंबी लाइन में लगे नजर आए. वहीं, नागा साधुओं ने भी भव्य पेशवाई निकाली.

नागा साधुओं की भव्य पेशवाई
हाथ में गदा-त्रिशूल...हाथी घोड़े की सवारी...शरीब पर भस्म और फूलों की माला...हर-हर महादेव के जयकारे करते हुए नागा साधुओं ने ऐसे पेशवाई निकाली की, सभी की नजर उन्हीं पर ठहर गई. इसी अंदाज में 7 शैव अखाड़ों के करीब 10 हजार से ज्यादा नागा साधु बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई. कुछ नागा साधु तो इस दौरान त्रिशूल लहराते हुए सेल्फी भी लेते दिखे. 

यह भी पढ़ें: 12 ज्योर्तिलिंगों में एक केदारनाथ, बैल बनकर जहां छिपे थे शिव, करोड़ों हत्याओं के पाप से पांडवों को जहां महादेव ने दी थी मुक्ति

आज निकलेगी शिव की बारात
जहां एक ओर सुबह से ही भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना में भक्त जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर काशी में आज शिव-पार्वती विवाह की परंपरा भी निभाई जाएगी. रात 8 बजे भगवान शिव की बारात निकलेगी. जानकारी के मुताबिक, शिव बारात बैजनत्था मंदिर बिरदोपुर से निकलेगी. बरात परंपरागत मार्ग श्री आदि शंकराचार्य नगर कॉलोनी से उठकर बैजनत्था रोड, विनायका चौराहा, कमच्छा, रथयात्रा, महमूरगंज, गिरी नगर कॉलोनी, बैजनत्था मंदिर के पीछे वाली गली से होते हुए बैजनत्था मंदिर पहुंच कर समाप्त होगी. शिव बारात में बैंड, नगाड़ा, शहनाई, बग्घी, घोड़े, लाग, राम दरबार, कालभैरव नाथ, राधाकृष्ण की झांकी होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारात की अगुवाई 11 किन्नर करेंगे. बारात समितियों ने इसके लिए खास इंतजाम किए हैं. 

कैसा है प्रशासन का इंतजाम?
काशी में भक्तों की भीड़ और शिव बारात के चलते प्रशासन भी मुस्तैद है. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए करीब 2,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं, ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की मानें तो भीड़ को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इतना ही नहीं महाकुंभ का पलट प्रवाह को देखते हुए बुधवार की रात तक 25 घंटे का रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. मैदागिन से गोदौलिया चौराहे के बीच बुधवार की रात 11 बजे तक किसी भी तरह के वाहन की आवाजाही प्रतिबंधित है. ऐसे ही मंगलवार की रात से बुधवार की रात तक काशी जोन के किसी भी थाना क्षेत्र में पैडल रिक्शा-मालवाहक वाहन नहीं चलेंगे.

यह भी पढ़ें: Happy Mahashivratri Wishes: ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास...इन संदेशों से दें सभी शिव भक्तों को शुभकामनाएं

Read More
{}{}