Varanasi News: सात फेरे, सात वचन और एक मासूम बच्ची… लेकिन जब दिल इंस्टाग्राम पर किसी और के लिए धड़कने लगे, तो रिश्तों की डोर कमजोर पड़ जाती है. वाराणसी से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक विवाहिता ने इंस्टाग्राम पर पनपे प्यार के लिए अपने पति और मासूम बेटी को छोड़ दिया और हमेशा के लिए उसकी इच्छा जाहिर कर दी.
बच्ची को छोड़ मुंबई चली गई
विवाहिता मीरजापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है, जिसकी शादी करीब साढ़े तीन साल पहले मिर्जामुराद क्षेत्र के कछवां रोड चौकी अंतर्गत गांव निवासी युवक से हुई थी. विवाहिता का पति रोजगार के सिलसिले में गुजरात में रहता है. करीब चार माह पहले इंस्टाग्राम के जरिए उसका संपर्क चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के एक युवक से हुआ. अलग समुदाय से ताल्लुक रखने वाले युवक से बातचीत धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई. ढाई माह के भीतर ही महिला ने अपने ससुराल और मासूम बच्ची को छोड़ प्रेमी संग मुंबई की राह पकड़ ली.
कब आया ये मामला सामने?
मुंबई से लौटने के बाद दोनों प्रेमी-प्रेमिका चोलापुर क्षेत्र में किराए पर रहने लगे. इस बीच विवाहिता के ससुर ने बहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद कर मिर्जामुराद थाने लाया. वहां महिला के मायके और ससुराल पक्ष के लोग भी पहुंचे. परिजनों और पुलिस ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रेम के रंग में रंगी महिला ने सबका साथ छोड़कर प्रेमी संग रहने की जिद थाम ली.
इसके बाद उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां उसने प्रेमी के साथ ही रहने की इच्छा जताई. उसकी जिद और अड़ियल रुख को देखते हुए ससुराल और मायके पक्ष ने उससे संबंध समाप्त कर लिए. आपको बता दें कि बेटी को ससुराल पक्ष ने अपने पास रख लिया है.