अरविंद पांडे/सोनभद्र: सोनभद्र से इस वक्त की एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. अमवार कनहर सिंचाई परियोजना में ड्यूटी पर तैनात एक पीएसी कांस्टेबल ने अपनी ही सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक कांस्टेबल की पहचान बलिया निवासी संदीप सिंह के रूप में हुई है. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर संदीप ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया.
बलिया का रहने वाले थे मृतक कांस्टेबल
मृतक कांस्टेबल संदीप सिंह की, जो बलिया जिले के आलमपुर गढ़वार गांव के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे, दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार स्थित कनहर सिंचाई परियोजना की जी बटालियन में ड्यूटी के दौरान उन्होंने अपनी सर्विस पिस्टल से जबड़े के नीचे से गोली चलाई, जो सिर को छेदते हुए बाहर निकल गई.गोली चलने की आवाज से बटालियन में हड़कंप मच गया. तुरंत साथी जवानों ने घायल संदीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
खुदकुशी के कारणों का पता नहीं
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पीएसी के जवान की इस दर्दनाक खुदकुशी ने न सिर्फ विभाग को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं. क्या निजी तनाव इसकी वजह बना या ड्यूटी से जुड़ा कोई दबाव जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.