Varanasi Weather Today: शिव की नगरी काशी में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिसके चलते जगह-जगह जलजमाव की समस्या हो रही है. उधर, बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर भी पल-पल बढ़ता जा रहा है.
इस बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के मौसम को लेकर नई भविष्यवाणी कर दी है. ताकि आप अपने घर से निकलने से पहले सावधान हो जाएं और बिना रेनकोट या छाता लिये अपने घर से बाहर ना निकलें.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज वाराणसी और उसके आस पास के जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. ठीक ऐसा ही मौसम का मिजाज अगले 11 अगस्त तक बना रहेगा.
आज वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा गुरुवार को 35.3 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 31.2 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 31.3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रह सकता है.
आपको बता दें, यूपी में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में वाराणसी समेत 21 जिलों के 402 गांव बाढ़ से जुझ रहे हैं. जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 343 मकान बारिश से ढह गए हैं.
मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ में बारिश हो सकती है, जिसके चलते मौसम और भी सुहाना हो सकता है.