trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02713425
Home >>वाराणसी

एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम मोदी ने लगाई क्लास, वाराणसी गैंगरेप केस में अफसरों से पूछे सवाल

PM Modi Varanasi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने 50वें वाराणसी दौरे पर काशीवासियों को 3,884 करोड़ रुपये की कुल 44 विकास परियोजनाओं की भेंट दी. जैसे ही वे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरे वैसे ही पुलिस कमिश्नर, मंडल आयुक्त और डीएम से कार में गैंगरेप वाली घटना के बारे में जानकारी ली.

Advertisement
PM Modi reached Babatpur airport
PM Modi reached Babatpur airport
Zee Media Bureau|Updated: Apr 11, 2025, 12:42 PM IST
Share

PM Modi in Varanasi:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 50वें दौरे पर पहुंचे.  जैसे ही वे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरे, उन्होंने वाराणसी के पुलिस कमिश्नर, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से हाल ही में शहर में घटित एक गंभीर बलात्कार कांड को लेकर विस्तृत जानकारी ली. इस घटना में एक छात्रा को छह दिनों तक ड्रग्स देकर नशे में रखकर 23 लोगों द्वारा हैवानियत का शिकार बनाया गया था. 

क्या था मामला?
पीड़िता 29 मार्च से लापता थी और 4 अप्रैल को बेसुध अवस्था में बरामद हुई.पीड़िता ग्रेजुएशन कर रही है. वह लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में परिवार के साथ रहती है. उसके  के पिता ड्राइवर हैं. उनकी चार बेटियां हैं और एक बेटा है. पुलिस की मानें तो, 2 अप्रैल की शाम युवती और उसका बॉयफ्रेंड सिगरा के हुक्का बार लेकर गया था. हुक्का बार से निकलते ही वह अपने दोस्त के साथ कार के पिछले सीट पर बैठ गया. फिर चलती कार में उसके दोस्तों ने युवती के साथ गैंगरेप किया.

23 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि इस दौरान शहर के कई होटल और कैफे में वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़िता की मां की तहरीर पर लालपुर-पांडेयपुर थाने में 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें 12 नामजद और 11 अज्ञात हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3,884 करोड़ रुपये की कुल 44 विकास परियोजनाओं की भेंट दी. इनमें से 1,629 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, जबकि 2,255 करोड़ रुपये की 25 नई योजनाओं का शिलान्यास किया गया.

शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र स्थित मेहंदीगंज में एक भव्य जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में करीब 50 हजार लोग उपस्थित रहे और उन्होंने उत्साहपूर्वक प्रधानमंत्री का भाषण सुना. कार्यक्रम स्थल पर भीड़ नियंत्रण, बैठने की सुविधा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित किया गया था. इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री की यात्रा को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

और पढे़ं: काशी में आज हॉफ सेंचुरी लगाएंगे पीएम मोदी, तीन घंटे के दौरे में वाराणसी के प्रोजेक्ट पर 4 हजार करोड़ की धनवर्षा 

जरा संभलकर निकलें! PM मोदी के दौरे को लेकर वाराणसी में ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों पर नहीं मिलेगी एंट्री

 

Read More
{}{}