Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनका 50वां दौरा होगा, जिसे लेकर शहर में खासा उत्साह है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेहंदीगंज में उनका स्वागत करेंगे. इस दौरे में पीएम मोदी काशी को 3880 करोड़ रुपये से ज़्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.
कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण
इस दौरे में पीएम मोदी सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, खेल और सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. वाराणसी में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के मकसद से पीएम मोदी सड़कों, फ्लाईओवर, अंडरपास और पुलों की नींव रखेंगे. इसमें वाराणसी रिंग रोड और सारनाथ के बीच सड़क पुल, भिखरिपुर और मंडुआडीह में फ्लाईओवर और बाबतपुर एयरपोर्ट के पास एनएच-31 पर अंडरपास शामिल है, जिनकी कुल लागत करीब 980 करोड़ रुपये है.
1045 करोड़ के बिजली प्रोजेक्ट की सौगात
बिजली व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए पीएम दो 400 केवी और एक 220 केवी के ट्रांसमिशन सबस्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जो जौनपुर, चंदौली और गाज़ीपुर ज़िलों में बनाए गए हैं. इसके अलावा चौकाघाट में नया 220 केवी और गाज़ीपुर में 132 केवी सबस्टेशन की नींव रखी जाएगी. इन प्रोजेक्ट्स की कुल लागत करीब 1045 करोड़ रुपये है.
हॉस्टल, बैरक और कई थानों के प्रशासनिक भवनों का शिलान्यास
सुरक्षा बलों के लिए पीएम ट्रांज़िट हॉस्टल, PAC रामनगर में बैरक और कई थानों के प्रशासनिक भवनों का शिलान्यास करेंगे. शिक्षा क्षेत्र में पिंडरा में सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज, बड़ी गांव में सरदार पटेल कॉलेज, 356 ग्रामीण पुस्तकालय और 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन होगा.
खेल को बढ़ावा देने के लिए उदय प्रताप कॉलेज में सिंथेटिक हॉकी टर्फ और शिवपुर में मिनी स्टेडियम की नींव रखी जाएगी.
पीएम गंगा घाटों के विकास के तहत सामने घाट और शास्त्री घाट के पुनर्विकास का उद्घाटन करेंगे. जल जीवन मिशन के तहत 130 ग्रामीण पेयजल योजनाओं की भी सौगात देंगे.
इसके साथ ही वे एमएसएमई यूनिटी मॉल, ट्रांसपोर्ट नगर योजना, 1 मेगावाट सोलर प्लांट, 40 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन, और पार्कों की सुंदरता बढ़ाने वाले प्रोजेक्ट्स की भी शुरुआत करेंगे.
इस दौरान पीएम मोदी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी सौंपेंगे और बनास डेयरी से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को 105 करोड़ रुपये का बोनस ट्रांसफर करेंगे. साथ ही काशी के जीआई टैग वाले उत्पादों – तबला, ठंडाई, पेंटिंग, तिरंगा बर्फी आदि के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: योगी सरकार का यूपी के 16 लाखों कर्मचारियों को तोहफा, 2 फीसद बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानें कब से होगा लागू