trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02430718
Home >>वाराणसी

वाराणसी को आज मिलेगी एक और वंदेभारत, यूपी को पीएम मोदी आज देंगे तोहफा, जानें रूट, शेड्यूल, किराया

Varanasi To Deoghar Vande Bharat Train: काशी से बाबा बैजनाथ धाम जाने वालों के लिए पीएम मोदी एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. वाराणसी को एक और नई वंदे भारत ट्रेन मिल गई है.   

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Amitesh Pandey |Updated: Sep 15, 2024, 09:50 AM IST
Share

Varanasi To Deoghar Vande Bharat Train: पीएम मोदी आज 6 और नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे. इसमें वाराणसी से देवघर वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है. पीएम मोदी टाटानगर से नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. नई वंदे भारत ट्रेन देवघर से खुलकर वाराणसी तक जाएगी. यह नवादा में 3 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन पहुंचेगी और 3:35 में यहां से प्रस्थान करेगी. 

वाराणसी से कितने बजे रवाना होगी ट्रेन 
नई देवघर से वाराणसी एक्‍सप्रेस ट्रेन वाराणसी से सुबह 6:20 में निकलेगी. इसके बाद सात बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय पहुंचेगी. यहां से 7:10 मिनट पर चलेगी. इसके बाद सासाराम 8:15 में पहुंचेगी. प्रस्थान 8:17 बजे यहां से प्रस्‍थान कर सवा नौ बजे गया पहुंचेगी. 9:30 बजे यहां से प्रस्‍थान कर नवादा 10:20 पहुंचेगी. 10:22 बजे यहां से प्रस्‍थान कर किउल 11:30 बजे पहुंचेगी. 11:35 बजे यहां से निकलकर 1:15 बजे जसीडीह पहुंचेगी. 1:17 बजे यहां से निकल कर 1:40 बजे देवघर पहुंचेगी. 

देवघर से वाराणसी के लिए शेड्यूल 
देघर से शाम 3:15 बजे ट्रेन निकलेगी. इसके बाद 3:22 बजे जसीडी पहुंचेगी. यहां 3:24 पर निकलरक किउल 4:40 बजे पहुंचेगी. 4:45 बजे यहां से निकलकर ट्रेन नवादा 5:48 बजे पहुंचेगी. 5:50 बजे यहां से निकलकर 7:10 बजे गया पहुंचेगी. 7:15 बजे गया से निकल कर 8:18 बजे सासाराम पहुंचेगी. 8:20 बजे सासाराम से निकलर साढ़े नौ बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय पहुंचेगी. इसके बाद 10:30 बजे रात को वाराणसी पहुंचेगी. 

 

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Varanasi News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

यह भी पढ़ें : Vande Bharat News: यूपी में इस रूट पर घाटे में चल रही वंदे भारत, पीएम मोदी के शहर वाराणसी से जोड़ा जाएगा

यह भी पढ़ें : यूपी की लाइफलाइन बनेगा ये एक्सप्रेसवे, पूरब से पश्चिम तक चमक जाएंगे 12 जिले

Read More
{}{}