PM Modi Varanasi Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी दौरे पर आएंगे. अपने इस एक दिवसीय दौरे पर पीएम सिर्फ 2 घंटे ही काशी में बिताएंगे. यहां जनसभा को संबोधित करके वह वापस लौट जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा अहम माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि हर बार की तरह इस बार भी पीएम कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
काशी वालों को पीएम देंगे बड़ी सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी की यह जनसभा वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के कालिकाधाम (बलौनी) में हो रही है. यहां मंच से प्रधानमंत्री 2183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 52 परियोजनाओं की सौगात देंगे. जिसका फायदा न सिर्फ काशी, बल्कि पूर्वांचल की जनता को मिलेगा. इतना ही नहीं वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 किस्त के रूप में 9.7 करोड़ किसानों के लिए 20 हजार 500 करोड़ रुपये की किस्त जारी करने वाले हैं.
ये है पीएम का पूरा शेड्यूल
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी 2 अगस्त को सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के स्पेशल विमान से पहुंचेंगे. जहां से वे सीधे जनसभा स्थल के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. खास तौर पर बारिश को लेकर तैयारी की गई है. जनसभा स्थल पर 50 हजार लोगों के आने की उम्मीद जताई गई है. जर्मन हैंगर के अलावा पूरे पंडाल को वॉटरप्रूफ रखने के निर्देश दिए गए हैं.
इन परियोजनाओं का तोहफा
जिन परियोजनाओं की पीएम शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, उनमें 269.10 करोड़ रुपये का वाराणसी-भदोही फोरलेन मार्ग, 42.22 करोड़ का मोहनसराय अदलपुरा रोड पर आरओबी, 2.54 करोड़ रुपये का रामनगर पीएसी में बैरक निर्माण, 22 करोड़ रुपये का गंगा किनारे के आठ घाटों का सीएसआर से पुनर्विकास, 2.56 करोड़ रुपये का कालिका धाम मंदिर, सेवापुरी का पुनर्विकास, 4.88 करोड़ रुपये का लालपुर स्टेडियम सिंथेटिक हाकी ग्राउंड पुनर्विकास समेत कुल 52 परियोजनाएं हैं.
यह भी पढ़ें: UP Rain Alert: यूपी फिर होगी पानी-पानी, अगले 4 दिनों तक होगी बेतहाशा बारिश, एक क्लिक में जानें IMD की पूरी भविष्यवाणी