Road Accident in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कई बड़े सड़क हादसे हुए, इनमें से एक बहराइच जिले में सामने आया है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है. पयागपुर में गोंडा-बहराइच मार्ग पर भी मंगलवार को बड़ा एक्सीडेंट हुआ. इसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. डबल डेकर प्राइवेट बस और टेंपो में भयानक टक्कर हुई थी.गोंडा बहराइच मार्ग पर थाना पयागपुर इलाके की ये घटना है.टेंपो में तकरीबन 14 लोग सवार थे. ये सभी थाना हुजूरपुर से कोल्हुआ गांव में वलीमा में शामिल होने जा रहे थे. हादसे में दो बच्चों समेत 5 लोगों की अब तक मौत हो गई है. घटना से इलाके में हड़कंप मचा है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है.
कुशीनगर में दो तेज रफ्तार बाइकों की सीधी भिड़ंत
कुशीनगर में दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हुई है. दोनों बाइक पर सवार चार लोगों में से दो को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. इसमें गंभीर रूप से घायल दो लोगो को मेडिकल कालेज कुशीनगर रेफर कर दिया गया है.पड़रौना खड्डा मार्ग के ढ़ोरही फॉर्म के पास की ये घटना है.
कानपुर में बस और कार में टक्कर से बड़ा सड़क हादसा
कानपुर में बस और कार की टक्कर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में तीन महिला शिक्षकों की मौत हो गई है. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के वक्त वैन में सवार प्राइमरी स्कूल टीचर उन्नाव से कानपुर में अपने विद्यालय जा रहे थे. घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना नारामऊ की ये घटना है.
हापुड़ में हाईवे पर ट्रक से भिड़ी तेज रफ्तार कार
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में दिल्ली लखनऊ हाईवे एनएच 9 पर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बागड़पुर फ्लाईओवर के ऊपर एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे डंफर से भिड़ गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी बाबूगढ़ थाने की पुलिस को हुई, तो सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कार सवार घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
गढ़मुक्तेश्वर से दिल्ली जा रही थी कार
जानकारी के अनुसार हरियाणा नंबर की कार गढ़मुक्तेश्वर से वापस दिल्ली की ओर जा रही थी. कार में हिमांशु पुत्र सतीश कुमार निवासी चरखी दादरी, पंकज पुत्र निरंजन लाल निवासी गांव देहना मानेसर, हर्ष पुत्र हरेंद्र यादव निवासी बरौला मानेसर, सुखविंदर पुत्र राजीव कुमार निवासी चरखी दादरी मौजूद थे. जैसे ही कार दिल्ली लखनऊ हाईवे एनएच 9 पर हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बागड़पुर फ्लाईओवर पर पहुंची, तभी आगे चल रहे डंफर से भिड़ गई. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी, तो सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने कार और डंफर को अपने कब्जे में ले लिया है.
कानपुर में कार और बस की भयानक टक्कर, उन्नाव की तीन महिला स्कूल टीचरों की दर्दनाक मौत